शाहरुख खान को हैदराबाद की एक यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजेगी. खबर है कि हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी शाहरुख को यह उपाधि देगी. इसके लिए शाहरुख सोमवार, 26 दिसम्बर को एक दिन के लिए हैदराबाद जाएंगे.
हो सकती है शाहरुख की टीवी पर वापसी, सलमान को देंगे टक्कर
डॉक्टरेट का सम्मान उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी खुद देंगे. यूनिवर्सिटी कैम्पस में छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर ये सम्मान दिया जाएगा.
शाहरुख को पहले भी कई बार डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. पिछले साल उन्हें लंदन की इडनबर्ग यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट दिया था. लेकिन शाहरुख के लिए ये पुरस्कार कुछ मायनों में खास है क्योंकि उनकी मां हैदराबाद से हैं जिस वजह से इस शहर से उनका एक खास लगाव रहा है.
...तो इस फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे शाहरुख खान
शाहरुख इस समय अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं जिसे बीच में रोककर वो हिस्सा लेंगे.