scorecardresearch
 

अभिषेक बच्‍चन ने कहा, कॉमेडी आसान नहीं...

‘दोस्ताना’ फिल्म में समलैंगिक की भूमिका में लोगों को गुदगुदाने वाले बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि उनके लिए कॉमेडी करना सबसे कठिन काम है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्‍चन
अभिषेक बच्‍चन

‘दोस्ताना’ फिल्म में समलैंगिक की भूमिका में लोगों को गुदगुदाने वाले बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि उनके लिए कॉमेडी करना सबसे कठिन काम है.
दमकने लगा ऐश-अभिषेक का चेहरा...| ऐश को मातृत्‍व सुख 

अभिषेक बच्‍चन ने कहा कि वे पिछले तीन वर्ष में इस शैली को पूरी तरह से भूल गये हैं.

अभिषेक इन दिनों अजय देवगन और असिन के साथ अगली कॉमेडी फिल्म ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. देखना है कि अभिषेक इस फिल्‍म से दर्शकों पर कैसी छाप छोड़ पाते हैं.
अभिषेक बच्‍चन की अनदेखी तस्‍वीरें | ऐश का जादू

Advertisement
Advertisement