scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर

आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 1/10
टीवी एक्टर समीर शर्मा की मौत हो गई है. समीर के कथित तौर पर खुदकुशी करने की खबरें हैं. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. समीर के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 2/10
समीर लंबे समय से एंक्टिंग की दुनिया में हैं. समीर दिल्ली के रहने वाले थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे.
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 3/10
बेंगलुरु में उन्होंने एड एजेंसी में काम किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर में हाथ आजमाया.
Advertisement
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 4/10

समीर शर्मा कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने दिल क्या चाहता है शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें शो कहानी घर घर की ऑफर हुआ.
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 5/10
वो लेफ्ट राइट लेफ्ट, वो रहने वाली महलों की, गीत हुई सबसे पराई, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे हिट शोज  में काम कर चुके हैं.

आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 6/10

उन्होंने शो ज्योति में निगेटिव किरदार निभाया था. इसे काफी पसंद किया गया था. वहीं गीत हुई सबसे पराई में भी शुरू में वो निगेटिव रोल में थे. वहां भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. गीत हुई सबसे पराई में वो गुरमीत चौधरी के भाई के रोल में थे.
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 7/10

समीर ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया. वो हंसी तो फंसी और इत्तेफाक में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए.
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 8/10
आखिरी बार वो राजन शाही के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आए. शो में वो अक्षरा के भाई शौर्य महेश्वरी के रोल में थे.
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 9/10
शो में वो अहम रोल में थे. शो की कास्ट के साथ समीर की अच्छी बॉन्डिंग हैं. उनके सीरियल की कास्ट के साथ कई फोटोज हैं.
Advertisement
आखि‍री बार इस मशहूर शो में नजर आए थे समीर, जानें कैसा रहा एक्ट‍िंग करियर
  • 10/10
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement