सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर बिहार पुलिस पिछले दिनों मुंबई आई थी. यहां 11 दिनों में बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने सुशांत केस को लेकर लोगों से पूछताछ की. इस दौरान बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला. उल्टा जांच के लिए आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारनटीन कर दिया. अब जबकि केंद्र में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. ऐसे में अब बिहार पुलिस वापस पटना लौट गई है.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच CBI को सौंपे जाने के बाद बिहार पुलिस को अपनी तहकीकात की पूरी रिपोर्ट देनी है ताकि बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दे सके.
आईपीएस ऑफिसर को क्वारनटीन करने के बाद इस केस की जांच रुक गई थी. 4 सदस्यों की टीम बीएमसी से छिपकर रह रही थी. उन्हें मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला, बीच में भारी बारिश हुई. उसके बावजूद बिहार से आई टीम ने बहुत मेहनत के साथ काम किया और 12 लोगों से पूछताछ की.
(फोटो में रिया-सुशांत)
पटना सिटी एसपी विनय तिवारी जो कि पिछले 4 दिनों से क्वारंटीन में हैं, उनका कहना है कि वे हाउस अरेस्ट हैं. वे अभी भी क्वारनटीन में हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बावजूद विनय को क्वारनटीन से फ्री नहीं किया गया है. बिहार के डीजीपी ने इस पर नाराजगी भी जताई है.
(फोटो में रिया-सुशांत)
आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी अभी भी महाराष्ट्र पुलिस के गोरेगांव गेस्ट हाउस में हैं. उन्हें छोड़ने के लिए बिहार पुलिस 2 बार अपील और प्रोटेस्ट लेटर भेज चुकी है.
फोन पर बात भी हुई लेकिन कहा जा रहा है कि BMC 14 दिन क्वारनटीन पूरा होने के बाद ही उन्हें रिलीज करेगी. उधर विनय तिवारी आज चौथे दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकले.
बिहार पुलिस संभवतः शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान विनय तिवारी का मुद्दा उठाएगी. हालांकि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी को क्वारनटीन करने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि इससे अच्छा मैसेज नहीं गया है.
गौरतलब है कि बिहार पुलिस 27 जुलाई को शाम 4 बजे पटना से मुंबई आई थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उन्होंने रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.