scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 1/6

बार्क की 9वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी में कुछ ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ है. खतरों के खिलाड़ी ने अपनी जगह पर पकड़ बनाई हुई है. वहीं एकता कपूर का शो नागिन 4 काफी समय से टॉप 5 से बाहर है. आइए नजर डालते हैं इस बार के टॉप 5 शो पर-

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 2/6
कुंडली भाग्य लंबे समय से टॉप वन पर बना हुआ है. शो लोगों को शुरुआत से ही काफी पसंद आ रहा है.

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 3/6
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी इस बार भी दूसरे नंबर पर है. शो में स्टंट के साथ-साथ कॉमेडी और ड्रामे का तड़का भी देखने को मिल रहा है.
Advertisement
टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 4/6
कुमकुम भाग्य की टीआरपी में बड़ा उछाल देखने को मिला है. शो पांचवे नंबर से तीसरे पर आ गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते इंडियन आइडल इस पॉजिशन पर था.

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 5/6
मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टैरेंस लुईस के शो इंडियाज बेस्ट डांसर ने चौथे नंबर पर जगह बनाई है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

टॉप 5 से गायब एकता कपूर का नागिन 4, तारक मेहता की TRP में भी गिरावट
  • 6/6
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी में गिरावट दर्ज की गई है. शो चौथे नंबर से पांचवे नंबर पर आ गया है.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement