बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी दर्शकों का शुरुआत से ही दिल जीत रही है. इन दोनों के फैंस इनके एक होने का इंतजार कर रहे हैं. यूं तो आसिम ने हिमांशी को बिग बॉस के घर में प्रोपोज किया गया था, लेकिन अब लगता है कि शो से बाहर आने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे के होने के लिए तैयार हैं.
माना जा रहा है कि आसिम ने हिमांशी को एक बार फिर शादी के लिए प्रोपोज किया है. इसका कारण है हिमांशी की इंस्टाग्राम पर आई नई फोटोज. हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो में उन्होंने डायमंड की खूबसूरत अंगूठी पहनी हुई है और किसी ने उनका हाथ थामा हुआ है. वहीं दूसरी फोटो में वे अंगूठी का डिजाइन फ्लॉन्ट का रही हैं.
इन फोटो को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, 'और मेरी हां है. असल में तो मैं ORNAZ रिंग को करोड़ों बार हां कह सकती हूं. मैं इस खूबसूरत अंगूठी से अपनी नजरें ही नहीं हटा सकती. मुझे उनका मेरे लिए बनाया डिजाइन पसंद आया.'
असल में हिमांशी यहां सगाई की अंगूठी बनाने वाले ब्रांड ORNAZ का प्रचार कर रही हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने इसके बारे में बात करके इसे अच्छा बताया है. हालांकि जिस तरह उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी बात शुरू की उससे फैंस को यही लगा कि आसिम और हिमांशी शादी करने वाले हैं.
बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना जल्द ही नेहा कक्कड़ के नए गाने कल्ला सोहणा नयी में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ने साथ मिलकर पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में काम किया है.
जहां हिमांशी पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर हैं वहीं आसिम रियाज एक मॉडल हैं. आसिम को बिग बॉस 13 से देशभर में पहचान मिली है. आज सभी फैंस उनपर जान वारते हैं.