scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 1/7
सैफ-करीना के लाडले बेटे तैमूर ने पिछले साल पटौदी पैलेस में अपना पहला जन्मदिन मनाया था. अब तैमूर की मम्मी-पापा संग क्यूट फोटो सामने आई है. जिसे दिवंगत एक्टर शशि कपूर के बेटे करन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में तैमूर मम्मी-पापा को टकटकी लगाए देखते हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो बहुत खूबसूरती से खींची गई हैं. वहीं करीना-सैफ के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. यह सबसे छोटे नवाब की अब तक की सबसे क्यूट फोटो है. वाकई इस तस्वीर ने तो तैमूर के फैंस का दिन बना दिया. फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई और नहीं बल्कि सैफ-करीना ही बेटे के सबसे बड़े फैन हैं.

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 2/7
दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे तैमूर की दादी शर्मिला टैगोर भी अपने पोते को निहार रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान तैमूर सभी की आंखों का तारा बने हुए हैं. हर किसी की नजरें इस क्यूट बेबी ब्वॉय पर जा टिकी है. व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में तैमूर स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं.

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 3/7


एक साल के तैमूर ने इतनी कम उम्र काफी बेहतरीन फैनबेस बना लिया है. उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है. फैंस के बीच लिटिल राजकुमार तैमूर का जबरदस्त क्रेज है.
Advertisement
Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 4/7

स्विस हॉलीडे पर गए तैमूर की एयरपोर्ट लुक में भी कई तस्‍वीरें फैंस को काफी पसंद आई थी.
Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 5/7
पटौदी पैलेस में बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले तैमूर पापा सैफ के साथ घुड़सवारी करते भी नजर आए थे.

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 6/7
हाल ही में सैफ ने कहा था कि तैमूर को आदाब, नमस्‍ते जैसी अदब की चीजें बखूबी करनी आती हैं.  सैफ ने यह भी बताया कि नन्‍हें तैमूर को हम सब टिम कहकर बुलाते हैं.

Cute तैमूर के सबसे बड़े फैन हैं करीना-सैफ, ये तस्वीर है सबूत
  • 7/7
सैफ ने कहा कि वह आजकल के बॉम्‍बे में पले बच्‍चों के हिसाब से वह बहुत तमीजदार है. उसे आप कहेंगे कि बैठ जाइए तो वह फौरन समझ जाता है.
Advertisement
Advertisement