scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान

पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 1/10
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत की मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने आज रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में FIR दर्ज कराई जिसमें उन्होंने हैरान कर देने वालीं बातें कही हैं. सुशांत के पिता ने साफ कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं रहा है इसलिए वह चाहते हैं कि पटना पुलिस इस मामले में जांच करे.
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 2/10
सुशांत के पिता ने अपनी FIR में कई सवाल उठाए हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि रिया से मिलने से पहले सुशांत मानसिक रूप से ठीक था. ऐसा क्यों हुआ कि उसके संपर्क में आने के बाद वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गया था?
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 3/10
सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि रिया ने अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए उनके बेटे पर दबाव बनाया था ताकि वह अपने करीबी लोगों से बात नहीं कर सके. इतना ही नहीं रिया ने सुशांत के करीबी स्टाफ को भी चेंज करवा दिया था जो उनके लिए काम किया करते थे.
Advertisement
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 4/10
एफआईआर के मुताबिक रिया ने सुशांत के आगे ये शर्त रखी थी कि वह सिर्फ वही प्रोजेक्ट करेगा जिनमें रिया उसके साथ काम करेगी. इसके अलावा सुशांत के कमाए करोड़ों रुपये पर भी रिया की नजर थी.
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 5/10
सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, "मेरा बेटा सुशांत फिल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे."
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 6/10
उन्होंने बताया कि रिया ने सुशांत से कहा था कि अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी की तुम पागल हो.
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 7/10
जब रिया को लगा की सुशांत सिंह उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है, तो रिया ने सोचा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है तो रिया जोकि सुशांत के साथ रह ही थी दिनांक 8/6/20 को सुशांत के घर से काफी सामान कैश, जेवरात, लैपटॉप , पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड, उनके पिन नम्बर जिसमें सुशांत के अहम दस्तावेज, ईलाज के सारे कागज लेकर चली गई.
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 8/10
सुशांत के पिता ने FIR में कहा, "जाने के बाद उसने मेरे बेटे सुशांत का फोन नम्बर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया. इसके बाद सुशांत ने मेरी बेटी को फोन किया. सुशांत ने कहा रिया मुझे कहीं फंसा देगी, वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है. मुझे धमकी देकर गई है कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानीं तो तुम्हारे इलाज के सारे कागज मीडिया को दे दूंगी."
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 9/10
सुशांत के पिता ने आरोप लगाया कि अगर उनके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी तो उसके परिवार वालों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई? जबकि इसकी पहली सूचना परिवार को मिलनी चाहिए.

Advertisement
पिता का आरोप, सुशांत के करोड़ों रुपये पर थी रिया की नजर, ले गई कीमती सामान
  • 10/10
[Image Source: Instagram and Arvind Ojha]
Advertisement
Advertisement