scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सफेद दुपट्टे-मास्क से चेहरा कवर कर ED दफ्तर पहुंचीं रिया, PHOTOS

ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए-नए अपडे्स हो रहे हैं. रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंच गई हैं. रिया को ईडी ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. वो सिर पर सफेद दुपट्टा ओढ़े नजर आईं. रिया के पिता और भाई भी उनके साथ ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.

(फोटोज- योगेन शाह)
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 2/8
मालूम हो कि सुशांत मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन रिया ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होने की अपील की थी.


ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 3/8
रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी होने के बाद वो आएंगी, लेकिन अपील को ईडी ने खारिज कर दिया था. इसलिए रिया ईडी के ऑफिस पहुंची हैं.

(फोटोज- योगेन शाह)
Advertisement
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 4/8
रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी ईडी पूछताछ की प्रोसेस शुरू कर चुकी है. खबरें हैं कि शोविक सुशांत की दो कंपनियों में डायरेक्टर हैं.

(फोटोज- योगेन शाह)
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 5/8
वहीं सीबीआई ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में रिया के पिता, भाई और मां का नाम भी शामिल है.

(फोटोज- योगेन शाह)
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 6/8
बता दें कि बिहार सरकार की सीबीआई की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद मामला अब सीबीआई के हाथों में चला गया.
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 7/8
सीबीआई ने  धारा 306, धारा 420,धारा 380,धारा 506, धारा 406, धारा 341, धारा 342 के तहत केस दर्ज किया है.
ED दफ्तर पहुंचीं रिया, चेहरे को सफेद दुपट्टे-मास्क से किया कवर, PHOTOS
  • 8/8
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसकी जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement