शुक्रवार को सुशांत सिंह केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की पूछताछ तेज हो गई है. रिया चक्रवर्ती से मुंबई के ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. रिया के लिए ईडी के पास तीखे सवाल की लंबी फेहरिस्त है. दूसरी तरफ, रिया के ईडी दफ्तर पहुंचते ही सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर नया पोस्ट किया है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर महादेव की फोटो पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव, Har Har Mahadev🙏 #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #Warriors4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #jaijaishivshambhu 🔱🔱🕉⛳🖤🖤
महादेव की फोटो पर एक कोट भी है जिसमें लिखा है- किसी ने कहा है कि जिसके साथ तुम उलझ रहे हो उससे सावधान रहो क्योंकि तुम्हें नहीं पता कि इस स्प्रिचुअल दुनिया में कौन उन्हें प्रोटेक्ट कर रहा है. श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- प्रार्थनाएं.
इससे पहले श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें भगवान शिव और सुशांत की फोटो का एक कोलाज बना हुआ था. कैप्शन में श्वेता ने लिखा-#HarHarMahadev #JusticeForSushant #GodIsWithUs.
इसी तस्वीर को श्वेता ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बनाया हुआ है. श्वेता और उनका पूरा परिवार सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रहा है.
सुशांत की बहन श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे सुशांत के केस में कोई भी अपडेट होने पर नया पोस्ट करती हैं.
रिया की बात करें तो ईडी दफ्तर में एक्ट्रेस के साथ उनके पिता और भाई मौजूद हैं. रिया से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ
करेगी. ईडी की ये पूछताछ लंबी चल सकती है.
मालूम हो, रिया पर सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का
आरोप लगाया है. एक्ट्रेस पर इसके अलावा जालसाजी और धोखाधड़ी के भी आरोप हैं.