टीवी वर्ल्ड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला अपने लुक्स, चार्मिंग एटिट्यूड और ब्रॉड फिजीक की वजह से लेडीज की फेवरेट लिस्ट में शामिल रहते हैं. सभी ने देखा है कि कैसे अपने फ्लर्टी अंदाज से उन्होंने बिग बॉस में फैंस को एंटरटेन किया. सिद्धार्थ शुक्ला का चार्म ऐसा है कि कई टीवी एक्ट्रेसेस उनकी दीवानी रही हैं. कई एक्ट्रेसेस संग उनका अफेयर रहा है.
हालांकि एक्टर के अफेयर्स की इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका कभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन फैंस के बीच सिद्धार्थ की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है.
हाल ही में भाबीजी फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी सिद्धार्थ को डेट करने
की बात कबूली. इसके बाद से एक्टर के अफेयर्स की फिर से चर्चा हो उठी है.
चलिए जानते हैं सिद्धार्थ का टीवी की किन 9 एक्ट्रेसेस संग नाम जुड़ चुका
है.
सबसे पहले बात करते हैं शिल्पा शिंदे की. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ संग अफेयर का खुलासा कर लोगों को चौंका दिया है. इससे भी ज्यादा शॉक लोगों को शिल्पा के सनसनीखेज आरोपों को जानकर हुआ है. शिल्पा ने सिद्धार्थ संग रिश्ते को एब्यूसिव करार दिया है.
बालिका वधु सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला की ऑनस्क्रीन सास के रोल में दिखीं स्मिता बंसल से भी एक्टर का नाम जुड़ चुका है. स्मिता ने इन खबरों का खंडन किया है.
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी संग भी सिद्धार्थ का नाम जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स हैं कि डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों शो खत्म होने के बाद भी डेट कर रहे थे. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
सिद्धार्थ शुक्ला के काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को भी डेट करने की खबरें हैं. कहा जाता है कि दोनों खतरों के खिलाड़ी 7 के सेट पर नजदीक आए थे. लेकिन उन्होंने कभी इसे पब्लिक नहीं किया. बाद में उनका रिश्ता टूट गया.
पारस छाबड़ा को डेट करने से पहले टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी के सिद्धार्थ संग रिश्ते में होने की अटकलें रही हैं. दोनों को फिल्मी पार्टियों में कई बार साथ देखा गया था. हालांकि अकांक्षा ने कभी सिद्धार्थ को डेट करने की बात नहीं कबूली. उन्होंने सिद्धार्थ को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह के साथ कई बार सिद्धार्थ का नाम जुड़ चुका है. लेकिन आरती ने सिद्धार्थ को शो में अपना दोस्त ही बताया. कश्मीरा शाह ने आरती से पूछा भी कि क्या वे सिद्धार्थ को पसंद करती हैं? जवाब में आरती ने इंकार करते हुए कहा कि उन दोनों का टेम्परामेंट नहीं मिलता है.
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने शो दिल से दिल तक में साथ काम किया था. सेट पर दोनों के खूब झगड़े हुए थे. इस बीच उनके अफेयर की खबरें भी काफी चर्चा में रही. हालांकि सिद्धार्थ-रश्मि अफेयर की खबरों से इंकार ही करते आए हैं.
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी सिद्धार्थ को सालों पहले डेट कर चुकी हैं. बिग बॉस 13 में दोनों ने इसे स्वीकारा भी. म्यूजिशियन हरमीत गुलजार से शादी करने से पहले शेफाली और सिद्धार्थ शुक्ला रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया था.
टीवी एक्ट्रेस
पवित्रा पुनिया से भी सिद्धार्थ का नाम जुड़ चुका है. पवित्रा पारस छाबड़ा को भी डेट कर चुकी हैं. बाकी अफेयर्स की तरह सिद्धार्थ ने पवित्रा संग भी अपने रिलेशन को कभी नहीं कबूला.
PHOTOS: INSTAGRAM