Lakme Fashion Week 2020: इंडस्ट्री के सबसे बड़े फैशन शो लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड के सितारों ने जादू बिखेरा. 16 फरवरी को इस इवेंट का लास्ट डे रहा. इस फैशन वीक में मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर और तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की. शो के आखिरी दिन रैंप पर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने भी अपना जलवा दिखाया.
शो में इलियाना डिक्रूज भी शामिल हुईं. पर्पल ट्रेडिशनल आउटफिट में इलियाना बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने आथिया के साथ रैंप वॉक भी किया.
सिल्वर ड्रेस में दिव्या कुमार खोसला भी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. इस ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ उन्होंने हेवी ज्वैलरी कैरी की था.
मलंग स्टार कुणाल खेमू भी फॉर्मल आउटफिट में स्मार्ट नजर आए. हाल ही में उन्होंने मलंग की सक्सेस पार्टी दी थी.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने कैजुअल आउटफिट्स को शोकेस किया. इन आउटफिट्स के साथ फॉर्मल शूज एकदम अलग लुक दे रहे थे. ये जोड़ी पहले भी साथ रैंप वॉक कर चुकी है.
नील नीतिन मुकेश भी शो में रैंप वॉक करते नजर आए. वे इंडो-वेस्टर्न लुक में कूल लग रहे थे.
रिया चकवर्ती भी शो में नजर आईं. रिया पिछले दिनों एक्टर सुशांत चक्रवर्ती संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई थीं.
इस दौरान अमित साध भी डिजाइनर व्हॉइट कुर्ता पायजामा में नजर आए.
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनीं. गोल्डन वर्क वाले ड्रेस में ताहिरा शानदार नजर आईं.
एक्टर जिम शर्भ भी लैक्मे फैशन वीक 2020 का हिस्सा बनें.
फोटोज: योगेन शाह