scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 1/7
रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके गानों से लेकर निजी जीवन तक सभी बातें फैंस और अन्य लोगों के लिए चर्चा का विषय रही हैं. इसके साथ ही सभी को ये भी पता है कि नेहा का दिल बहुत बड़ा है.

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 2/7
कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 11 के कंटेस्टेंट सनी को 2 लाख रुपये देकर उनकी मदद की थी. अब नेहा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दो गरीब बच्चियों को पैसे देती नजर आ रही हैं.

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 3/7
आउटिंग पर निकलीं नेहा को देख फैंस और बाकी लोगों ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में उनके सामने दो बच्चियां भी आईं, जो उनसे पैसे मांगने लगीं.

ऐसे में नेहा ने एक बच्ची को 2000 रुपये का नोट निकालकर दिया और कहा कि साथ में बांट लेना. लेकिन वो बच्ची पैसे लेकर चली गईं तो उन्होंने दूसरी को भी एक नोट दिया.

View this post on Instagram

#nehakishaadi ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

Advertisement
2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 4/7
नेहा का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी इस बात की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नेहा का दिल सही में बहुत बड़ा बड़ा है. लोगों ने कहा कि किसी को इतने पैसे देना छोटी बात नहीं होती.

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 5/7
वीडियो में आप नेहा कक्कड़ को शादी के सवाल पर हंसते हुए भी देखेंगे. असल में पिछले काफी समय से नेहा कक्कड़ की शादी की बात इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण से चल रही थी. 14 फरवरी को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन बाद में खुलासा किया गया कि ये सब झूठ था.

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 6/7
ऐसे में कैमरा के पीछे वाले शख्स ने नेहा से शादी पर सवाल किया तो वे हंस पड़ीं और फिर चली गईं. बता दें कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी महज एक पब्लिसिटी स्टंट था, ताकि इंडियन आइडल 11 की टीआरपी को फायदा हो.

2000 या 100 का नोट, नेहा कक्कड़ ने गरीब बच्चों को दिए कितने रुपये?
  • 7/7
असल जिंदगी में ये दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ मिलकर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के गाने गोवा बीच के म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.

Credit: Neha Kakkar_Official
Advertisement
Advertisement