scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं

शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 1/8
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की एक तरफा लव स्टोरी से सभी वाकिफ हैं. जहां शहनाज बार बार अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. अब इस एक तरफा लव स्टोरी को लेकर शहनाज ने बड़ा बयान दिया है.

शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 2/8
टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा- अगर भविष्य में मैं कोई बॉयफ्रेंड भी बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं होगी.

शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 3/8
सिंगर ने कहा- जबरदस्ती प्यार नहीं होता है. सिद्धार्थ के दिल में मेरी लिए कभी कोई फीलिंग्स नहीं थी. उसने मुझे हमेशा दोस्त ही समझा.
Advertisement
शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 4/8
सिद्धार्थ मुझे दोस्त मानता है इसलिए मैं भी उससे यही रिश्ता रखूंगी. मेरे ख्याल से रिलेशनशिप टूट जाते हैं लेकिन दोस्ती रहती है. हम हमेशा संपर्क में रहेंगे और एक दूसरे के लिए पोजेसिव नहीं होंगे.
शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 5/8
इससे पहले स्पॉटबॉय से बातचीत में शहनाज ने सिद्धार्थ को अपना अच्छा दोस्त बताया था. बकौल शहनाज- मैं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में हूं, लेकिन एक दोस्त के नाते. मैंने कहा है कि मैं उससे प्यार करती हूं. वो मुझे लेकर प्रोटेक्टिव भी है.
शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 6/8

शहनाज ने कहा- सिद्धाथ के साथ मेरा अट्रैक्शन है, प्यार भी है लेकिन  अगर उधर से ऐसा नहीं मिलता तो मैं उसे खोना नहीं चाहती. सिद्धार्थ जैसा दोस्त मैं नहीं गवां सकती. हम हमेशा के लिए दोस्त बनकर रह सकते हैं. रिलेशनशिप में ही रहना जरूरी नहीं है.
शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 7/8

बता दें, बिग बॉस 13 में सिडनाज की प्यार भरी नोकझोंक ने लोगों का दिल जीता था. तभी से दोनों की जोड़ी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. उन्हें साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट होती है.
शहनाज का बड़ा बयान, मैं बॉयफ्रेंड बना लूं तो सिद्धार्थ को कोई दिक्कत नहीं
  • 8/8
पिछले दिनों रिलीज हुआ दोनों का गाना भुला दूंगा धमाल मचा रहा है. गाने को 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब उनके साथ में दूसरा सॉन्ग करने की भी चर्चा है.

Advertisement
Advertisement