कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान है. जिसकी वजह से सभी स्टार्स अपने घर में कैद रहने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के इस समय में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को गोलगप्पों की याद आ रही है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कोई गोलगप्पे खिला दो. इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि घर में बंद सुमोना गोलगप्पे खाने के लिए बेताब हैं.
सुमोना ने अपनी गोलगप्पे बनाते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये फोटोज किसी के भी मन में गोलगप्पों के लिए लालच पैदा कर दें.
सुमोना की इन तस्वीरों ने लोगों को भी लालच से भर दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे भी.. साथ ही यूजर ने रोने वाले इमोजी भी बनाए.
दूसरी तरफ क्वारनटीन पीरियड में सुमोना घर पर रिलैक्स कर समय बिता रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.
इस बीच सुमोना ने जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की. सुमोना ने कहा था कि जरूरतमंदों को खाना और दूसरी चीजें दान दें.
सुमोना कपिल शर्मा शो में भूरी का रोल प्ले करती हैं. वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं. सुमोना इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं.
कई बार सुमोना को उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोल भी किया गया है. उन्हें बॉडी शेम भी किया गया. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा ही ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है.