scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह

बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 1/9
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म लव आज कल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री दिखी है. दोनों की एक्टिंग को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.
बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 2/9
सारा अली खान प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सारा अली खान के छोटे भाई तैमूर सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड हैं.

बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 3/9
सारा से जब तैमूर अली खान की लोकप्रियता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जूम टीवी से कहा, 'मुझे लगता है कि सच ये है कि आमतौर पर उन बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जो फिल्म फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और ये कई बार खतरनाक साबित भी होता है.'
Advertisement
बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 4/9
सारा ने तैमूर पर बात करते हुए कहा, 'तो अब जबकि ये सब खेल और मस्ती हो गई है, मुझे लगता है कि तैमूर के लिए जरूरी है कि एजुकेशन पर भी ध्यान दे. उसे पता होना चाहिए कि वह जीवन में क्या करना चाहता है.'

बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 5/9
तैमूर के एक्टर बनने की भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है. सारा से जब इस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तैमूर को पहले इस बारे में एजुकेशन लेनी चाहिए और उसके बाद ही इस पर कुछ फैसला करना चाहिए.'
बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 6/9
फिल्म की बात करें तो सारा-कार्तिक की फिल्म लव आज कल एक मॉर्डन और एक 90s की लव स्टोरी के बारे में है. डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई इस फिल्म का इंतजार तो लोगों को बहुत समय से था, लेकिन अब जब ये रिलीज हो गई है तो जनता इससे खासी नाखुश है.
बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 7/9
पहले दिन 12.4 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. लव आज कल ने शनिवार और रविवार को 8.01 और 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया.

बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 8/9
डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को रोमांस करते दिखाया गया है. रिव्यूज की मानी जाए तो दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री काफी खराब थी.
बड़े होकर एक्टर बनेंगे तैमूर अली खान? बहन सारा ने दी ये सलाह
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement