बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपने बोल्ड लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. परिवार में पिता और भाई के एक्टर होने के बावजूद कृष्णा ने सिल्वर स्क्रीन से दूर रहना ही चुना.
हालांकि सोशल मीडिया पर वे छाई रहती हैं. अब एक बार फिर उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कृष्णा श्रॉफ अपने बॉयफ्रेंड इबान हेम्स के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं. कृष्णा ने कुछ बोल्ड तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया से शेयर की हैं.
कृष्णा श्रॉफ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बीच पर इबान के साथ समय बिताती दिख रही है. यहां दोनों समंदर की लहरों के बीच फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
कृष्णा के बॉयफ्रेंड इबान प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हैं. इबान ऑस्ट्रेलियन नेशनल बास्केटबॉल लीग भी खेल चुके हैं. इसके अलावा इबान ऑस्ट्रेलियन बास्केटबॉल असोसिएशन का हिस्सा हैं.
इबान हेम्स और कृष्णा श्रॉफ की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. तस्वीरों में भी ये साफ झलकता है. इस खास तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एक इंटरव्यू में कृष्णा ने इबान संग पहली मुलाकात पर कहा था, 'हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी. मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक दूसरे से मिलने गए थे. उनके बाद उस दोस्त ने इबान को भी वहां बुला लिया. आखिरकार मैंने इबान से बात की. हमने बास्केटबॉल के बारे में बात की, क्योंकि हम दोनों को वो पसंद था.'
कृष्णा की पसंद से उनके पैरेंट्स को ऐतराज नहीं है. दरअसल, एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था, 'वो दोनों मेरी जजमेंट पर भरोसा करते हैं और अपने बच्चे को खुश देखना चाहते हैं.'
टाइगर श्रॉफ की तरह फैंस कृष्णा को भी बॉलीवुड में देखना चाहती हैं. लेकिन लगता है कृष्णा को फिल्मों का हिस्सा बनने की जल्दबाजी नहीं है.