scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल

बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 1/9
सपना चौधरी इसी हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं. घर से बाहर आते ही वो अपने काम में जुट गई हैं. वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. उनकी डेब्यू फिल्म है भांगओवर. इसमें सपना का एक आइटम सॉंग है. इस आइटम का नाम 'लव बाइट्स' है. सपना ने बताया कि यह बहुत मजेदार गाना है और इसे सुनकर लोगों को मजा आएगा. सपना से कई सवाल भी पूछे गए जिसका उन्होंने जवाब दिया. आइए जानते हैं बिग बॉस के बाद सपना के पहले फेसबुक लाइव में क्या-क्या हुआ...
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 2/9
सपना ने लव बाइट्स के बारे में बताया कि पहली बार जब उन्होंने ये गाना सुना तो वो हैरान थीं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि हरियाणवी में भी इतना प्यारा गाना बनाया जा सकता है.

बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 3/9
फेसबुक लाइव के दौरान सपना ने बताया कि वो आने वाले दिनों में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में भी शामिल होंगी. लाइव में सपना ने यूजर्स के कई सवालों के जवाब भी दिए.
Advertisement
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 4/9
फेसबुक लाइव के दौरान ज्यादातर लोगों ने सपना चौधरी का हाल पूछा? सभी को शुक्रिया बोलते हुए सपना ने जवाब दिया कि वो बहुत अच्छी हैं. उन्होंने कहा, आप लोगों की दुआओं की वजह से मैं बहुत अच्छी हूं.
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 5/9
एक यूजर ने सपना चौधरी से बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के बारे में जानना चाहा. उसने पूछा- हिना कैसी लड़की हैं? सपना इस सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में कुछ नहीं बता सकती. आप यहां मुझसे मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म के आइटम सॉंग 'लव बाइट' के बारे में पूछे. इगाने को लेकर जितना सवाल पूछेंगे मैं जवाब दूंगी.'
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 6/9
कई यूजर सपना चौधरी से मिलना भी चाहते थे. एक ने पूछा- क्या आपसे मुलाकात होगी? सपना ने कहा- क्यों नहीं, बिलकुल हम मिलेंगे. एक दूसरे यूजर ने पूछा- आपका आइटम सांग किस फिल्म में है? सपना ने बताया कि वो भांगओवर में है. ये फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें बड़ा प्यारा सा आइटम सांग है मेरा. सपना ने बताया- जब मैंने पहली बार इसे सुना तो मैं यकीन नहीं हो रहा था कि हरियाणवी में भी इतनी अच्छी तरह से कोई गाना गाया जा सकता है. मुझे इसमें काम करके बहुत अच्छा लगा.'
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 7/9
सपना चौधरी लोगों के समर्थन से खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, समर्थन आपका वो एहसान है जिसे शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता. मैं कितना भी आपका शुक्रिया कर लूं लेकिन इसे शब्दों में उतारा नहीं जा सकता.'
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 8/9
सपना ने कहा, भांगओवर में काम करके उन्हें बहुत मजा आया. मैं बहुत लकी हूं कि लोग मेरा साथ देते हैं. अभी हम फिल्म का प्रमोशन स्टार्ट कर रहे हैं. हम इसे अच्छे तरीके से करेंगे.
बिग बॉस से निकलकर सपना चौधरी हुईं FB लाइव, पूछे गए ऐसे सवाल
  • 9/9
सपना चौधरी रागिनी डांसर और सिंगर हैं. पिछले साल एक गाने पर विवाद के बाद सुसाइड करने की कोशिश की वजह से वो चर्चाओं में आई थीं. इसी वजह से उन्हें बिग बॉस में भी एंट्री मिली थी. पहले कहा जा रहा था कि सपना, सलमान खान की चहेती हैं और बिग बॉस के सीजन 11 की प्रमुख दावेदार हैं. लेकिन इस हफ्ते के एलिमेनिनेशन में उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा. वैसे बिग बॉस के घर में आकर सपना काफी पॉपुलर हो गई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement