बिग बॉस-11 में सपना चौधरी का सफर खत्म हो गया है. उनकी घर में एंट्री के वक्त लगा था वह शो में आखिर तक रहेंगी. शो से निकलने के बाद सपना ने अपने बेबाक अंदाज में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, मैं डांसर हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं अच्छी लड़की नहीं हूं. शो में हर किसी ने मुझे सम्मान की नजर से देखना शुरू किया. इसके अलावा भी उन्होंने बिग बॉस से जुड़ी कई बातों पर खुलकर जवाब दिए...
बिग बॉस में आने का मकसद साफ करते हुए सपना ने कहा, इस शो का हिस्सा बनने की मुख्य वजह डांसरों के खिलाफ रूढ़िवादिता को तोड़ने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल करना था. मैं लोगों के मन में डांसरों की छवि को बदलना चाहत थीं. बिग बॉस से आपको काम मिलता है. मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं.
अपने सफर के बारे में उन्होंने कहा, मैं खुश हूं. मैं अपने साथ बहुत सारी यादें लेकर जा रही हूं. मैं बिग बॉस के घर में रहने वाले सभी लोगों से मुलाकात करना चाहती हूं. दिल में किसी के खिलाफ कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि हर कोई अपनी जगह पर सही है.
सपना का घर में विकास गुप्ता के साथ नोकझोंक का रिश्ता रहा है. बावजूद इसके उन्हें लगता है कि विकास में शो का विजेता बनने की क्षमता है.
उन्होंने कहा, बंदगी इस शो के लायक नहीं है. वह एक बेशर्म औरत है. अगर मुझे खुद को सुरक्षित कर किसी दूसरे को एलिमिनेट करने का मौका मिलता तो मैं बदंगी को बाहर करती. उन्होंने बंदगी को बंदरिया तक कह डाला.
सपना बिग बॉस में हिना के काफी करीब थीं. वैसे कुछ लोगों को यह भी लगता है कि उनके बेघर होने का कारण हिना खान ही हैं. इसपर सपना ने कहा, हिना मेरी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी. हम दोनों एक जैसे हैं. इसलिए हमारी दोस्ती हुई. लेकिन हिना के मुझे भड़काने की खबर गलत है. मेरे पास खुद का दिमाग है.