scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'

ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 1/7
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश गमगीन है. ऋषि लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. लंबे समय तक अमेरिका में उनका इलाज चला.  बता दें कि ऋषि कपूर अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कराकर 10 सितंबर 2019 को भारत लौटे थे.
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 2/7
भारत लौटने के बाद पब्लिक में वो कम ही नजर आए. सोशल मीडिया पर ऋषि बहुत एक्टिव थे, अपनी बात खुले तौर पर रखते थे.
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 3/7

नवंबर महीने में ऋषि कपूर फैमिली संग डिनर आउटिंग के लिए गए थे. रणबीर, नीतू, रिद्धिमा और रिद्धिमा की बेटी साथ में थीं. उस वक्त की ऋषि की कई तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.
Advertisement
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 4/7
जब ऋषि फैमिली संग डिनर करके बाहर निकल रहे थे तब पैपराजी को देख ऋषि ने कहा था चिल्लाने का नहीं, कहां खड़ा होना बताइए. इसके बाद वो पूरी फैमिली के साथ पोज देते नजर आए थे.
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 5/7
इसके बाद ऋषि को फुल फैमिली साथ में पब्लिक में नहीं देखा गया. सोशल मीडिया पर ऋषि की फोटो और वीडियो खूब छाए रहे थे.
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 6/7
बता दें कि मुंबई आते ही ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. ऋषि के बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने घर पर पिता का शानदार स्वागत किया. आलिया भट्ट भी इसका हिस्सा बनी थीं.

फोटोज- योगेन शाह
ऋषि की आख‍िरी आउटिंग, पैपराजी को देख बोले- 'चिल्लाने का नहीं'
  • 7/7
बता दें कि ऋषि कपूर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को भी काफी पसंद करते थे. आलिया ऋषि से मिलने के लिए अमेरिका भी गई थीं. आलिया संग एक फ्रेम में ऋषि की ये लास्ट फोटो है.
Advertisement
Advertisement