बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. अभी जहां देश की जनता इरफान खान की मौत के गम से बाहर ही नहीं निकली थी कि फिल्म जगत का एक और बड़ा शख्स हमें छोड़ कर चला गया. ऋषि कपूर लगभग 5 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय थे और अपने अभिनय से सभी का दिल जीत रहे थे. लीड एक्टर के रोल में एक रोमांटिंक एक्टर की छवि से बाहर निकलने के बाद ऋषि कपूर ने अपने करियर के दूसरे फेज में कई सारे कैरेक्टर रोल्स प्ले किए.
बता रहे हैं ऋषि कपूर के करियर के कुछ शानदार रोल्स जिसमें अपने अंदाज और लुक्स के बदौलत उन्होंने सभी को अपने अभिनय का कायल बना दिया.
मेरा नाम जोकर- इस फिल्म में ऋषि कपूर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में ते और अपनी ही टीचर के प्यार में पड़ गए थे. फिल्म में ऋषि कपूर का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था मगर छोटी उम्र में ही उन्होंने दिखा दिया था कि भविष्य में वे कितने शानदार एक्टर बनने वाले हैं.
बॉबी- बॉबी एक लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली ही फिल्म थी और अपनी पहली ही फिल्म में ना सिर्फ उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था बल्कि उन्होंने अपनी अदाओं से लड़कियों को भी अपना दीवाना बना दिया था. ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी.
अमर अकबर एंथोनी- ये फिल्म साल 1977 में आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना थे. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इस मूवी में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल प्ले किया था. नीतू सिंह के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
कर्ज- एक डांसर और एक रॉकस्टार, ऋषि कपूर की ये फिल्म भी बॉलीवुड इतहास में किसी ट्रेंड सेटर से कम नहीं मानी जाती. एक म्यूजिकल फिल्म मगर जरा अलग तरीके की. जिसमें संगीत के साथ भरपूर ड्रामा भी था.
चांदनी- रोमांस की अलग ही कहानी लिखी गई थी यश चोपड़ा की इस फिल्म में. ऋषि कपूर और श्रीदेवी की शानदार जोड़ी और लाजवाब केमिस्ट्री.
दो दुनी चार- एक बार फिर से नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी. जरा परिपक्व रोमांस. मिडिल क्लास फैमिली की समस्याएं, स्कूटर पर बैठ पूरे परिवार को लेकर जाते हुए ऋषि कपूर की छवि. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने बता दिया था कि लीड एक्टर के रोल के लिए ये जरूरी नहीं कि हीरो सिर्फ रोमांस करने वाला ही हो. एक लीड एक्टर के तौर पर रोमांस के अलावा और भी मुद्दे दिखाए जा सकते हैं.
अग्निपथ- ऋतिक रोशन वाली अग्निपथ में भी ऋषि कपूर का एक अलग ही अवतार देखने को मिला. राउफ लाला के रोल में ऋषि कपूर ने दिखा दिया की उनमें अभी और भी अभिनय बाकी है. उनके करियर का एक शानदार निगेटिव रोल. ये फिल्म ऋषि कपूर के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में अलग ही एक्जपोजर मिलना शुरू हो गया.
कपूर एंड सन्स- इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक ग्रैंडफादर का रोल प्ले किया था. ये किरदार भी उनका लीग से हट कर था जो दर्शाता है कि एक्टर के अंदर अभिनय की कितनी लेयर्स थीं.
102 नॉट आउट- अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी को तो आपने ना जाने कितनी फिल्मों में देखा होगा. मगर 102 नॉट आउट भी बेहद खास फिल्म थी. एक 102 साल के पिता और 76 साल के उनके बेटे की कहानी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था.
मुल्क- मुल्क फिल्म उनके करियर कि कुछ आखिरी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वे एक मुस्लिम लॉयर के रोल में थे. फिल्म में उनके अभिनय की संजीदगी ने सभी को खूब प्रभावित किया था. फिल्म में तापसी पन्नू और रजित कपूर भी थे.