scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 1/16
ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले ली है. वे दो साल से कैंसर से जंग लड़ रह थे. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री संग फैन्स पर दुखों का फाड़ टूट पड़ा है. ऋषि कपूर ने अपने करियर मैं बढ़िया रोल निभाए, जिनसे उनका नाम खूब हुआ. फिल्मों में बतौर रोमांटिक हीरो एंट्री करने वाले ऋषि कपूर अपने करियर में ना जाने कितने रूप बदल चुके हैं. इन्हीं में थे उनके कुछ मुस्लिव अवतार. इन रोल्स को वे अलग ही खूबसूरती के साथ निभाते थे.

ऋषि कपूर अपने किरदारों को जीने के लिए जाने जाते थे और ऐसे में हम आपको उनके कुछ बढ़िया किरदारों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. ये हैं ऋषि कपूर के सबसे बेहतरीन मुस्लिम अवतार-

लैला मजनू

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने कैस अल अमरी यानी मजनू का किरदार निभाया था. लैला मजनू की क्लासिक प्रेम कहानी में ऋषि कपूर ने बढ़िया काम किया था.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 2/16
अमर अकबर एंथनी

अमर अकबर एंथनी में कौन ऋषि कपूर के रोल को कौन भूल सकता है. अकबर इलाहाबादी के रोल में उन्होंने ना सिर्फ धूम मचाई बल्कि पर्दा है पर्दा जैसा मशहूर गाना भी हम सभी को दिया. इस फिल्म के हिट पर उन्हें खूब तारीफें भी मिली थीं.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 3/16
दीदार ए यार  

इस रोमांटिक फिल्म में ऋषि कपूर ने जावेद सईद अली खान के किरदार को निभाया था. ये एक लव ट्रायंगल स्टोरी थी, जिसमें उनके साथ जीतेंद्र और टीना मुनीम थीं.

Advertisement
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 4/16
ये इश्क नहीं आसान

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने सलीम अहमद सलीम का रोल निभाया था. यह भी एक लव ट्रायंगल पर आधारित थी. फिल्म में उनके साथ पद्मिनी कोह्लापुरी और टीना मुनीम थीं.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 5/16
तवायफ

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने  दाऊद मोहम्मद अली खान युसूफ जही का किरदार निभाया था. इस रोमांटिक फिल्म में उनकी हीरोइन रति अग्निहोत्री और पूनम ढिल्लों थीं. ऋषि का किरदार इन दोनों के बीच फंसा नजर आया था.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 6/16
नकाब

यहां ऋषि कपूर, इमरान के किरदार में नजर आए. इमरान एक फोटोग्राफर था जो अलीपुर के नवाब के यहां काम के लिए जाता है और उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जिसकी वजह से वो बड़ी परेशानियों का सामना करता है. इस फिल्म में ऋषि के साथ फराह नाज ने काम किया था.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 7/16
अजूबा  

ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन संग इस फिल्म में काम किया था. यहां उन्होंने हसन का किरदार निभाया था. परिकथा पर आधारित इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के जाबाज अवतार के साथी बने थे.
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 8/16
कुछ तो है  

ऋषि ने इस फिल्म में प्रोफेसर बक्शी का किरदार निभाया था. ये हॉलीवुड फिल्म I Know What You Did Last Summer (1997) का रीमेक थी. उन्होंने एक रहस्मयी आदमी के रोल में काम किया, जिसपर अपनी पत्नी के कत्ल का इल्जाम था.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 9/16
तहजीब  

उर्मिला मातोंडकर की इस फिल्म में ऋषि कपूर ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी. उन्होंने अनवर जमाल का किरदार निभाया था. वे शबाना अजमी के किरदार के पति और उर्मिला के पिता बने थे.

Advertisement
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 10/16
फना  

आमिर खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म में ऋषि कपूर ने जुल्फिकार की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में वे काजोल के पिता बने थे और किरण खेर उनकी पत्नी थी. उनके काम की काफी तारीफ हुई थी.
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 11/16
दिल्ली 6  

ऋषि कपूर ने अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म में अली बेग का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 12/16
टेल मी ओ खुदा  

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अल्ताफ जरदारी की भूमिका निभाई थी. इसमें उनके साथ ईशा देओल, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी और फारूख शेख थे.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 13/16
जब तक है जान  

शाहरुख खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म में उन्होंने इमरान की भूमिका निभाई थी.
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 14/16
अग्निपथ

अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रीमेक में ऋषि कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई थी. ऋतिक रोशन संग ऋषि के किरदार रौफ लाला का आमना सामना सभी को पसंद आया था और ऋषि ने अपने काम के लिए खूब वाहवाही लूटी थी.

लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 15/16
डी डे

इस फिल्म में भी ऋषि कपूर विलेन के अवतार में थे. उन्होंने इकबाल सेठ के किरदार को निभाया था, जो ए डॉन था. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान और अर्जुन रामपाल थे.

Advertisement
लैला मजनूं के मजनूं से लेकर मुल्क के मुराद अली तक, यादगार रहेंगे ऋषि के ये मुस्लिम किरदार
  • 16/16
मुल्क

साल 2018 में आई फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर ने मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे आदमी को दिखाया जो अपने धर्म की वजह से इल्जाम सहता है और अपने हक़ के लिए लड़ता है. अनुभव सिन्हा की बनाई इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू थीं.
Advertisement
Advertisement