scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 1/7
जब आपका कोई करीबी आपको छोड़ जाए तो बुरा लगता है, लेकिन अपने माता-पिता के जाने का गम भुलाए नहीं भूलता है. ऐसा सोचते हुए भी डर लगता है कि हमें एक दिन अपने माता-पिता के बिना रहना पड़े. रिद्धिमा कपूर अपने पिता ऋषि कपूर को खोने के कई दिन बाद भी उन्हें रोज याद कर रही हैं.

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 2/7
ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा क्या कहा कि उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. रिद्धिमा कपूर तो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं. रिद्धिमा लगातार अपने पिता को याद कर रही हैं और उनकी देखी-अनदेखी फोटोज शेयर कर उन्हें वापस आने को कह रही हैं.

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 3/7
रिद्धिमा कपूर ने अब पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर संग कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज रिद्धिमा के बचपन की हैं. इस फोटो में रिद्धिमा के साथ उनके पापा ऋषि, मां नीतू और भाई रणबीर कपूर हैं.
Advertisement
रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 4/7
एक और फोटो में रिद्धिमा कैमरे की तरफ देख रही हैं और उनके माता-पिता का ध्यान कहीं और है. रिद्धिमा ने किसी भी फोटो में कैप्शन नहीं दिया है.

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 5/7
एक जूम फोटो है, जिसमें रिद्धिमा कुछ देखकर खुश हो रही हैं. यहां उनके साथ पिता ऋषि कपूर हैं.

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 6/7
इस फोटो को किसी पूजा के बाद लिया गया लगता है. ऋषि कपूर, नीतू कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर काफी अच्छी लग रही हैं.

रिद्धिमा ने शेयर की पिता ऋषि संग Unseen फोटो, रणबीर-नीतू भी दिखे
  • 7/7
बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे दो साल से कैंसर से पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. उनके जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.

Photos: Riddhima Kapoor Official Instagram
Advertisement
Advertisement