एक्टर अर्जुन बिजलानी लॉकडाउन में अपने घर पर फैमिली संग वक्त बिता रहे हैं. अर्जुन अपनी पत्नी नेहा संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अब 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अर्जुन लॉकडाउन के कारण बाहर तो नहीं जा सके. लेकिन उन्होंने घर पर ही सेलिब्रेट किया.
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कई पोस्ट शेयर की हैं. फोटोज में अर्जुन ने पत्नी संग रोमांटिक पोज भी दिए.
फोटोज
शेयर कर अर्जुन ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी में हमेशा हैप्पी लाइफ होनी
चाहिए. ❤️नेहा स्वामी अब साथ में महामारी भी देख ली. उन सब सालों के लिए
मैं तुम्हें अवॉर्ड देता हूं 🤪. जिन्होंने हमें विश किया उन सभी को
धन्यवाद. स्पेशल थैंक्स मेरे दोस्तों के लिए जिन्होंने इतने सारे केक्स
भेजे. रिटर्न गिफ्ट: सेम केक😂. 🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️.
वर्क फ्रंट पर,
बता दें कि अर्जुन बिजलानी को शो मिले जब हम तुम से फेम मिला था. इस सीरियल
में वो कॉलेज बॉय के रोल में थे. शो में रति
पांडे संग उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई थी.
इसके अलावा
अर्जुन शो नागिन, इश्क में मरजावां, परदेस में है मेरा दिल, मेरी आशिकी
तुमसे ही, जो बीवी से करे प्यार और किचन चैम्पियन जैसे शोज में नजर आ चुके
हैं.
अब अर्जुन के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने होस्ट करने की खबरें हैं.
फोटो- अर्जुन बिजलानी इंस्टाग्राम