scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक

रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 1/8
रामायण फेम सुनील लहरी ट्विटर पर शो से जुड़ी अनकही चटपटी बातें शेयर कर रहे हैं. स्टार प्लस पर रामायण का एपिसोड खत्म होने के बाद सुनील लहरी शो की शूटिंग के दौरान हुए किस्सों को फैंस संग साझा करते हैं.
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 2/8

रामायण में राजा दशरथ की शवयात्रा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनील लहरी ने शेयर किया है. शो के सेट पर हुई इस घटना को बताते हुए खुद सुनील लहरी की भी हंसी छूट गई.
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 3/8

सुनील ने बताया कि राजा दशरथ की शवयात्रा के दौरान एपिसोड में काफी गमगीन माहौल दिखा था. लेकिन शूटिंग के समय माहौल हल्का फुल्का था. उन्होंने दशरथ के रोल में दिखे एक्टर बाल धुरी से फोन पर बात कर इस किस्से को डिटेल में जाना.

Advertisement
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 4/8
सुनील के मुताबिक, सेट पर जब दशरथ की शव यात्रा निकल रही थी तो आसपास के लोग उनपर काफी फूल फेंक रहे थे. वे फूल उनके चेहरे पर जा रहे थे.

रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 5/8
इस दौरान एक फूल की कई पंखुड़ियां दशरथ के नाक में चली गई थी. वो पंखुड़ियां राजा दशरथ को इरिटेट करने लगी. फिर उन्हें बहुत जोर से छींक भी आ गई और हंसी भी आ गई.
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 6/8
सुनील ने बताया कि ऐसा 2-3 बार हुआ. सेट पर मौजूद लोगों को समझाया भी गया था. लेकिन वे बार बार चेहरे पर ही फूल फेंक रहे थे. फिर किसी तरह से ये सीन कंप्लीट हुआ.
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 7/8
इसके बाद जब राजा दशरथ के अग्नि दहन या अस्थि विसर्जन करने की बारी तो काफी भयंकर बारिश होने लगी थी. बारिश इतनी तेज थी कि लगा कि वो शॉट नहीं हो पाएगा.
रामायण: सबसे मुश्किल था दशरथ के मरने का सीन शूट करना, आने लगी थी छींक
  • 8/8
तब सभी लोग भगवान राम का नाम लेकर निकले. लोकेशन पर पहुंचे तो बारिश एकदम बंद हो गई थी. एक बूंद बारिश नहीं हुई. अगर आप गौर करेंगे तो अस्थि विसर्जन के सीन में पीछे की तरफ नदी में पानी की बूंदा बूंदी होती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement