scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता

सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी तक वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स भी इससे काफी खुश हैं.
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 2/8
नेहा पेंडसे अपने लुक के साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. स्पॉटबॉय के साथ ताजा इंटरव्यू में नेहा ने अपने पति शार्दुल सिंह व्यास के बारे में भी खुलकर बात की.
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 3/8
नेहा ने बताया कि शादी से पहले उनके 2/3 रिलेशनशिप्स रहे हैं. ये सभी रिलेशनशिप शार्दुल व्यास से मिलने से पहले हुए थे.
Advertisement
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 4/8
शार्दुल व्यास की नेहा से तीसरी शादी है और उनकी दो बेटी भी हैं. नेहा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे पता है.
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 5/8
नेहा ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि शार्दुल के बारे में मुझे सबकुछ पता है कि ये उनकी तीसरी शादी है और उनकी दो प्यारी बेटी भी हैं.'
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 6/8
नेहा ने कहा, मुझे लगता है कि शार्दुल ने मुझसे शादी करने  से पहले अगर दो बार शादी की है तो इससे जीवन का रुख तो नहीं बदल गया है. शार्दुल ने सबकुछ ठीक से संतुलित किया.
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 7/8
शादी में नेहा ने पेस्टल पिंक कलर की नऊवारी साड़ी पहनी थी. ट्रैडिशनल नोज रिंग, चंद्राकार टिकली (मराठी स्टाइल बिंदी), हरी चूड़ियां और बालों में गजरे के साथ वे दुल्हन के लुक में जंच रही थीं.
सामने आई नेहा पेंडसे के पति की डिटेल, 2 बार हुआ तलाक, 2 बच्चों के हैं पिता
  • 8/8
नेहा पेंडसे की शादी पुणे में करीबियों और दोस्तों के बीच हुई थी. हालांकि बाद में तस्वीरें सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं.
Advertisement
Advertisement