scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में

तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 1/17
साल 2019 में भले ही मंदी के बादल मंडराते रहे लेकिन बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पाने में कामयाब रहा. विशेषज्ञों की मानें तो 2020 भी हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा रहने वाला है. इस साल कई बड़ी और दमदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल भी बॉलीवुड अच्छा बिजनेस करने वाला है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस साल ज्यादातर बड़ी फिल्में एक्शन ही होंगी. यानि वो दर्शक जिन्हें एक्शन फिल्में देखना पसंद है, उन्हें इस साल फिल्ममेकर एक अच्छी खासी ट्रीट देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं उन एक्शन फिल्मों के बारे में जो इस साल रिलीज होने जा रही हैं.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 2/17
तानाजी- शुरुआत होगी अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी से. फिल्म में अजय और काजोल लंबे वक्त बाद पर्दे पर साथ नजर आने जा रहे हैं और एक्शन जैक्सन के बाद आप अजय को एक बार फिर से तलवारबाजी करते हुए देखेंगे.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 3/17
बागी 3- टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. बागी 1 और बागी 2 के जरिए दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर चुके टाइगर अहमद खान के निर्देशन में बन रही बागी 3 के जरिए दर्शकों का एक बार फिर से मनोरंजन करते नजर आएंगे. उम्मीद ये लगाई जा रही है कि फैन्स को इस बार पिछले दो पार्ट्स से ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा.
Advertisement
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 4/17
सूर्यवंशी- एक ही साल में कई फिल्में देने के लिए मशहूर अक्षय कुमार साल 2020 की शुरुआत रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी से करेंगे. फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी और अक्षय जिस तरह से रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एंट्री लेने जा रहे हैं उससे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 5/17
लूडो- राजकुमार राव को जब लड़की वाले आउटफिट और मेकअप लगाए लोगों ने देखा तो ये तस्वीर देखते देखते वायरल हो गई. राजकुमार की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का भी फैन्स को इंतजार है.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 6/17
लक्ष्मी बॉम्ब- साल 2020 में रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म होगी लक्ष्मी बॉम्ब. अक्षय पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का किरदार करते नजर आएंगे. फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी और इसका निर्देशक राघव लॉरेंस कर रहे हैं. (रिलीज डेट- 22 मई)
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 7/17
राधे- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे के पोस्टर और टीजर वीडियो 2019 में ही रिलीज किए जा चुके हैं. प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सलमान ने एक्शन के मामले में वांटेड का बाप कहा है. ये भी एक वजह है कि फिल्म पर दर्शकों की नजर बनी हुई है.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 8/17
निकम्मा- सब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म निकम्मा 2020 में रिलीज होने जा रही एक और एक्शन कॉमेडी होगी. फिल्म 8 जून को रिलीज होगी और लीड रोल में होंगी शिल्पा शेट्टी व अभिमन्यु देसाई.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 9/17
खाली पीली- 12 जून को रिलीज होने जा रही खाली पीली एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं. लीड रोल में होंगी अनन्या पांडे और ईशान खट्टर.
Advertisement
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 10/17
मुंबई सागा- संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही मुंबई सागा 19 जून को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं और इसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 11/17
शमशेरा- अब बात करते हैं रणबीर कपूर की उस फिल्म के बारे में जो काफी चर्चा में है. रणबीर कपूर पहली बार किसी एक्शन फिल्म में नजर आएंगे और इसका टीजर 2019 में ही रिलीज कर दिया गया था. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 12/17
अटैक- साल 2020 में रिलीज होने जा रही जॉन अब्राहम की दूसरी एक्शन फिल्म. इसका निर्देशन कर रहे हैं लक्ष्य राज आनंद और लीडिंग लेडी का रोल करेंगी जैकलीन फर्नांडिस.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 13/17
सत्यमेव जयते 2- जॉन अब्राहम की साल 2020 की तीसरी फिल्म होगी सत्यमेव जयते 2. पहली फिल्म को हालांकि क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा नहीं सराहा लेकिन फिर भी मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं.
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 14/17
तूफान- फरहान अख्तर को एक बार फिर से एक्शन मोड पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं. तूफान में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं और पोस्टर्स काफी इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं. (रिलीज डेट- 2 अक्टूबर)
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 15/17
रणभूमि- शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही वरुण धवन स्टारर फिल्म रणभूमि धर्मा प्रोडक्शन की एक एंबीशियश फिल्म है. देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.
Advertisement
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 16/17
धाकड़- कंगना रनौत की धाकड़ का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था. फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन मोड में दिखेंगी. रजनीश घई की इस फिल्म का भी कंगना के फैन्स को काफी इंतजार है. (रिलीज डेट- 13 नवंबर)
तानाजी से धाकड़ तक, एक्शन के नाम रहेगा 2020, रिलीज होंगी ये फिल्में
  • 17/17
बच्चन पांडे- अक्षय कुमार की इस फिल्म का पहला पोस्टर काफी वक्त पहले रिलीज किया गया था लेकिन उसके बाद से इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. अक्षय की ये एक्शन कॉमेडी फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी. (रिलीज डेट- 25 दिसंबर)

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement