बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का करियर 29 साल का हो गया है. इस साल उनकी 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हो रही है. अजय ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिया है. कॉमेडी, एक्शन हो या गंभीर रोल, अजय हर रोल में जमे हैं.
सिंघम, गोलमाल, दृश्यम, ओमकारा, फूल और कांटे जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले अजय ने कई सुपर फ्लॉप मूवीज भी दी हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिटी कि अजय को भी इन मूवीज को करने का मलाल रहा होगा. बात करते हैं अजय की ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
दिल है बेताब
रोमांटिक मूवी दिल है बेताब में अजय देवगन के साथ विवेक मुसनर और प्रतिबा सिन्हा अहम भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन केसी बोकाडिया ने किया था. ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने सिर्फ 90 लाख का कलेक्शन किया था.
राजू चाचा
2000 में आई फिल्म राजू चाचा को अनिल देवगन ने डायरेक्ट किया था. मूवी में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बनी थी. ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम रोल में थे. अजय देवगन ने इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली.
RGV की आग
रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म आग को काफी ट्रोल किया गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मोहनलाल, अजय देवगन, प्रशांत राज, सुष्मिता सेन जैसे बड़े सितारों ने काम किया. कई लोग इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे खराब फिल्मों में शुमार करते हैं.
मैं ऐसा ही हूं
हैरी बावेजा के निर्देशन में बनी मूवी मैं ऐसा ही हूं यूनीक सब्जेक्ट पर बेस्ड होने के बावजूद दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी. ये मूवी अमेरिकन ड्रामा फिल्म I Am Sam की रीमेक थी. अजय ने फिल्म में दिमागी रूप से बीमार शख्स का रोल किया था. फिल्म चाहे नहीं चली लेकिन अजय के काम को पसंद किया गया.
ब्लैकमेल
2005 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लैकमेल में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. ये मूवी हॉलीवुड फिल्म रैंसम से इंस्पायर थी. फिल्म का निर्देशन अजय के भाई अनिल देवगन ने किया था. मूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
टैंगो चार्ली
वॉर फिल्म टैंगो चार्ली में अजय देवगन ने फौजी का रोल अदा किया था. मल्टीस्टार मूवी में बॉबी देओल, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, नंदना सेन, तनीषा भी नजर आए थे. बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था.
टूनपुर का सुपरहीरो
फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो एक लाइव एक्शन एनिमेटेड एक्शन कॉमेडी थी. ये भारत की पहली एक्शन 3D एनिमेशन मूवी थी. इसमें अजय के साथ काजोल, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, तनुजा लीड रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
प्लेटफॉर्म
1993 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म प्लेटफॉर्म बुरी तरह पिटी. इसमें अजय के साथ टिस्का चोपड़ा, परेश रावल अहम रोल में थे. एक्शन एंटरटेनर फिल्म में अजय देवगन ने कई बेहतरीन स्टंट सीन्स किए थे.