scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?

मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 1/8
कलर्स का शो मुझसे शादी करोगे शुरुआत से विवादों में घिरा हुआ है. शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए जबरदस्ती की लड़ाइयां क्रिएट की जा रही हैं. मुझसे शादी करोगे को बिग बॉस बनाने की पूरी कोशिश साफ दिख रही है. आलम ये है कि शो में फूहड़पन और अश्लीलता की हदें पार हो रही हैं. स्वयंवर शो के नाम पर तमाशा हो रहा है.
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 2/8
बीते एपिसोड में इसका अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब शहनाज गिल ने अंकिता और संजना की लड़ाई के बीच सारी लड़कियों से गुस्से में पूछा कि चलो बताओ, यहां तुम में से कौन कौन वर्जिन है? ये सुनते ही पारस ने शहनाज को रोका लेकिन शहनाज अपने सवाल से पीछे नहीं हटीं, उन्होंने शो में तीन बार ये सवाल किया.
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 3/8
ये सारा माजरा तब शुरू हुआ जब आंचल और संजना ने अंकिता के कैरेक्टर पर सवाल उठाए. इसके बाद बलराज ने आकर अंकिता का बचाव किया. अंकिता के बलराज को हग और किस करने पर सवाल उठे थे.
Advertisement
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 4/8
अंकिता पर उंगली उठते देख शहनाज गिल उनके सपोर्ट में आईं. शहनाज ने सभी लड़कियों से सवाल करते हुए पूछा- क्या तुम सारी वर्जिन हो? शहनाज का ये सवाल सुन सभी हैरान हो जाती हैं.
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 5/8
पारस छाबड़ा भी शहनाज का सवाल सुन चौंक जाते हैं. वे शहनाज को चुप होने को कहते हैं, लेकिन वे पारस की बात नहीं मानतीं. शहनाज कहती हैं- अंकिता के कैरेक्टर पर बात आई है, मुझे ये सवाल पूछना है.
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 6/8
नवदीश कौर शहनाज गिल पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि ये गलत है. तभी शहनाज नवदीश को अपनी लिमिट में रहने को कहती हैं. शहनाज ने नवदीश को धमकाते हुए कहा- उसके कैरेक्टर पर बोलेगी तो तेरी धज्जियां उड़ा दूंगी.

मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 7/8
खैर, शो को मिल रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स के बीच खबरें तेज हैं कि जल्द मुझसे शादी करोगे बंद होने वाला है. वैसे शो के साथ साथ शहनाज को मिली शोहरत के बाद उनके एटीट्यूड की चर्चा भी खूब है.
मुझसे शादी करोगे: शहनाज ने लड़कियों से पूछा- बताओ कौन- कौन है वर्ज‍िन?
  • 8/8
सोशल मीडिया हैंडल द खबरी के अनुसार, ये शो 20 मार्च को ऑफएयर होगा. मुझसे शादी करोगे को इश्क में मरजावां का 2 रिप्लेस करेगा.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement