कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते पूरी दुनिया पर इसका असर देखने को मिल रहा है. एक आम इंसान से लेकर बड़े बिजनस तक, कोरोना ने किसी को भी नहीं बख्शा है. इसी जानलेवा वारयस की चपेट में आ गया है बॉलीवुड. जी हां, कोरोना के चलते बड़ी-बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन करने का सिलसिला शुरू हो चला है. इसी कड़ी में रोहित शेट्टी की मेगा बजट फिल्म सूर्यवंशी भी पोस्टपोन कर दी गई है. इसके चलते आशंकाएं बढ़ गई हैं कि शायद रिलीज में देर होने के चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर ना पड़ जाए. लेकिन बॉलीवुड में ये पहला मौका नहीं है जब फिल्मों को पोस्टपोन किया गया हो. फिल्म की रिलीज डेट चेंज करना तो एक पुरानी प्रथा है जो जरूरत पड़ने पर हर कोई करता है. ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्हें पोस्टपोन किया गया है और नजर डालते हैं उनके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर-
सुपर 30
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म ने 140 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. लेकिन ऋतिक की इस महत्वकांक्षी फिल्म की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन किया गया था. विकास बहल की फिल्म पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म को 12 जुलाई को रिलीज किया गया. दरअसल कंगना रनौत की जजमेंटल है क्या भी 26 जनवरी को रिलीज हो रही थी. ये वो समय था जब कंगना और ऋतिक के रिश्तों को लेकर बवाल चल रहा था, इसके चलते ऋतिक ने सुपर 30 को पोस्टपोन करने की ठानी थी. फिल्म को इसका नुकसान तो क्या ही हुआ, उल्टा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.
2.0
एस शंकर की 2.0 को भारी भरकम बजट में बनाया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार को भी कास्ट कर लिया गया था. इस फिल्म को VFX के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी फिल्म बताया गया था. लेकिन इस फिल्म पर ऐसे ग्रहण थे कि इसे एक बार नहीं बल्कि कई बार पोस्टपोन किया गया. दरअसल फिल्म के VFX इतने कठिन थे कि इसका काम समय पर खत्म ही नहीं हो पा रहा था, जिससे चलते रिलीज डेट टलती जा रही थी. आखिर में फिल्म को 29 नवंबर 2018 को रिलीज किया गया. फिल्म के अकेले हिंदी वर्जन ने 186 करोड़ का बिजनस कर डाला था.
पद्मावत
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत साल 2018 की सबसे विवादित फिल्म थी. ये बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म थी जिसको लेकर पूरे देश में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. करणी सेना ने फिल्म को लेकर पूरे देश में बवाल काटा, आगजनी की और तोड़फोड़ को भी अंजाम दिया. इतने बवाल के चलते निर्माताओं ने पद्मावत की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया था. फिल्म को जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था. 215 करोड़ के बजट में बनाई गई पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था. फिल्म ने 302 करोड़ का बिजनेस किया था.
जग्गा जासूस
अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस को लेकर काफी बज था. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ाया गया. फिल्म की रिलीज डेट इतनी बार क्यों पोस्टपोन की गई, इसकी वजह आज भी ज्यादा साफ नहीं है. लेकिन खबरे ऐसी थी कि फिल्म के लीड पेयर रणबीर और कटरीना के चलते फिल्म की शूटिंग के समय दिक्कत आ रही थी. दरअसल उस समय दोनों रणबीर और कटरीना का ब्रेकअप हो चुका था. इसके चलते दोनों का फिल्म में साथ काम करना मुश्किल साबित हो रहा था. जग्गा जासूस को बाद में 14 जुलाई 2017 को रिलीज किया गया था. बार-बार रिलीज डेट बदलने के चलते जग्गा जासूस के बॉक्स ऑफिस नंबर पर भी इसका असर देखा गया था. फिल्म ने मात्र 85 करोड़ का बिजनेस किया था.
अर्जुन पटियाला
2019 में कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला वैसे तो लो बजट फिल्म थी लेकिन फिर भी क्योंकि उस फिल्म दिलजीत और कृति थी, इसलिए लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म ने मात्र 6 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म हर मायनों में एक बड़ी फ्लाप साबित हुई. ना दिलजीत की कॉमेडी काम आई और ना ही कृति की खूबसूरती, फिल्म को पोस्टपोन करना मेकर्स को खासा भारी पड़ गया था.
हेलीकॉप्टर ईला
डायरेक्टर प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में कॉजोल लीड रोल में थी. लेकिन क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर को डेंगू हो गया था, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था. जो फिल्म पहले साल 2018 में 7 सितंबर में रिलीज होनी थी, उसे बाद में 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया. कहने को तो इस फिल्म कॉजोल के लिए काफी बड़ी बताया जा रहा था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म ने मात्र 8.24 करोड़ का बिजनेस किया था.