scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 1/8
साल 2017 में आए टीवी के पॉपुलर शो MTV रोडीज के 14वें सीजन की विनर रह चुकी श्वेता मेहता अपनी ग्लैमरस फोटोज से धमाल मचा रही हैं. उनकी बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर सुर्ख‍ियों में है. इन फोटोज में वे बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 2/8
श्वेता मेहता MTV रोडीज राइजिंग की विनर हैं. उन्होंने शो के 14वें सीजन में अन्य कंपटीटर्स को टफ चैलेंज देते हुए खिताब अपने नाम किया था. उन्हें बतौर प्राइज रेनो डस्टर दी गई.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 3/8
वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इनमें उनकी बिकिनी फोटोज फैंस के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं.

Advertisement
चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 4/8
बता दें श्वेता फिटनेस को लेकर बेहद कंसर्न्ड रहती हैं. हाल ही में उन्होंने समुंद्र किनारे पुल-अप्स करते हुए एक वीडियो शेयर की थी.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 5/8
श्वेता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फिटनेस में इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने आगे चलकर इसी में अपना करियर बनाया. आज वे फिटनेस के मामले में एक्सपर्ट हैं.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 6/8
फैंस उन्हें MTV रोडीज की विनर के अलावा स्ट्रेंथ और बॉडीवेट ट्रेनिंग्स के लिए भी जानते हैं. उन्होंने 2016 में एशियन बॉडी बिल्ड‍िंग चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व किया था.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 7/8
टीवी शो की बात करें तो श्वेता बड़ो बहू सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शो में रेसलिंग कोच का किरदार निभाया था.

चर्चा में MTV रोडीज विनर श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज, देखें PHOTOS
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement