scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती

सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 1/10
बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. घर में वैसे तो कई कनेक्शन बने हैं. पर सिद्धार्थ और शहनाज की क्यूट बॉन्डिंग लोगों को सबसे ज्यादा कनेक्ट कर रही है.
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 2/10
दूसरी तरफ, सिद्धार्थ-शहनाज के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, सिद्धार्थ शहनाज से नाराज हैं. वे शहनाज की हरकतों को देख उदास हैं और उनसे बात नहीं करना चाहते.
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 3/10
बीते एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ को मनाने के लिए तरह तरह की कोशिशें करती दिखीं. लेकिन शहनाज की कोई भी कोशिश रंग नहीं लाई. सिद्धार्थ ने साफ कहा कि वे अब शहनाज से बात नहीं करना चाहते.
Advertisement
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 4/10
अपकमिंग एपिसोड में भी सिद्धार्थ शहनाज से नाराज ही दिखेंगे. विकास गुप्ता से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- जब तुम्हें चाहिए तब तुम रहोगे, जब नहीं चाहिए किसी और के पास चले जाओगे. ऐसे हर्ट होता है.

सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 5/10
सिद्धार्थ ने शहनाज को साफ-साफ कहा कि मेरा तुझसे मन उठ गया है. वहीं शहनाज गिल कहती हैं कि मैं इसके बिना नहीं रह सकती हूं.
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 6/10
प्रोमो वीडियो में विकास गुप्ता शहनाज को समझाते हुए कहते हैं- तू गलतियां क्यों करती है? तुझे अंदाजा भी है वो तुझे कितना प्यार करता है. वो अपनी फीलिंग्स को बताता नहीं है. लेकिन वो तुझे बेहद प्यार करता है. तुम्हारे पास इतना अच्छा है तब भी तुम इधर उधर जाते हो.

सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 7/10
क्यों नाराज हैं सिद्धार्थ शुक्ला?
दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला को लगता है कि शहनाज गिल उनका इस्तेमाल कर रही हैं. सिद्धार्थ ने पारस छाबड़ा से बातचीत में कहा था कि वो किसी की गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 8/10
सिद्धार्थ ने बीते एपिसोड में पारस को कहा था- मुझे पता है शहनाज तुझे पसंद करती है और वो हमेशा करेगी. मैं हूं तो हूं, नहीं हूं तो भी ठीक है. मैं यहा इस्तेमाल होने नहीं आया हूं.
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 9/10
मालूम हो शहनाज बार-बार ये कह रही हैं कि वो पारस छाबड़ा से प्यार करती हैं. मगर वो हर वक्त सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रहती हैं. अब सिद्धार्थ के दिल में शहनाज के लिए किस तरह की फीलिंग्स है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. 
Advertisement
सिद्धार्थ से माफी मांगते-मांगते थकीं शहनाज, बोलीं- इसके बिना नहीं रह सकती
  • 10/10
सिद्धार्थ हमेशा से शहनाज को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. उनके लिए प्रोटेक्टिव रहे हैं. सिडनाज के फैंस का मानना है कि दोनों की दोस्ती अब प्यार में बदल रही है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement