scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट

जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 1/6
एक्ट्रेस राय लक्ष्मी जूली-2 में नजर आने वाली हैं . ये फिल्म राय लक्ष्मी के बोल्ड अंदाज के कारण चर्चा में है. इसके टीजर, ट्रेलर और पोस्टर भी खबरों में हैं. बता दें कि राय लक्ष्मी एमएस धोनी से अपने कथि‍त अफेयर के कारण भी चर्चा में रही थीं. उन्होंने हाल ही में Spotboye.com को दिए इंटरव्यू में इस सब पर बात की.

जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 2/6
जब राय लक्ष्मी से एमएस धोनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ये कौन है?  इसके बाद लक्ष्मी बोलीं, इस पर फुल स्टॉप लगाने की जरूरत है. ये बहुत पहले की बात है. अब वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. उनकी बेटी है. आज की दुनिया का हर व्यक्त‍ि इस बारे में जानता है. कल हो सकता है आप उस व्यक्त‍ि के साथ हों, जिसे आज आप नहीं जानते. ये जीवन की एक प्र‍क्र‍िया है. यद‍ि चीजें काम नहीं कर रही हैं तो आपको अलग हट जाना चाहिए.
जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 3/6
आगे राय लक्ष्मी ने कहा, धोनी से अफेयर के बारे में मीडिया में पहले ही लिखा जा चुका है. धोनी के बाद मैं चार और लोगों को डेट कर चुकी हूं लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा. धोनी की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि ये सेनसेशनल खबर है.
Advertisement
जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 4/6
राय ने कहा कि लोग इस मामले को इस हद तक ले गए कि मैं धोनी से शादी करने वाली हूं. जबकि यह सच नहीं था. यह मुझे बहुत ही अजीब लगा. इसीलिए अब मैं मी‍ड‍िया से बात नहीं करती. मैं धोनी के बारे में बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं.
जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 5/6
फिल्म के बोल्ड कंटेंट पर राय लक्ष्मी बोलीं, ये स्क्रि‍प्ट की डिमांड थी. इसकी कहानी को देखते हुए ही उन्होंने ये फिल्म साइन की. ये पिछली फिल्म से अलग है. इसकी स्टोरी से हर म‍हिला कनेक्ट करेगी. उसे लगेगा कि ये उसके साथ भी हो चुका है.
जूली 2 की एक्ट्रेस बोली- धोनी ही नहीं 4 और लोगों को भी किया डेट
  • 6/6
राय लक्ष्मी बोलीं कि उनके डैड भी ये फिल्म देख चुके हैं. लेकिन उन्होंने उन सीक्वेंस के बारे में कोई बातचीत नहीं की. हालांकि, उन्होंने फिल्म की तारीफ की.
Advertisement
Advertisement