scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान

कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 1/7
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. ये फिल्म हिंदी मीडियम की अगली कड़ी है और फैन्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. तबीयत खराब होने के बावजूद जैसा काम इरफान ने किया है वो काबिल-ए-तारीफ है.
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 2/7
इरफान खान आज भले ही एक सुपरस्टार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी वह एयर कंडीशनर ठीक करने का काम किया करते थे. इरफान की अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले चलिए आपको सुनाते है ये दिलचस्प किस्सा.
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 3/7
IMDB के मुताबिक इरफान खान के बारे में एक किस्सा ये भी है कि वह एयर कंडीशनर ठीक करने राजेश खन्ना के घर में भी एक बार गए थे.
Advertisement
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 4/7
इरफान के नाम की स्पेलिंग में दो बार R आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कोई न्यूमेरॉलॉजिकल साइंस नहीं है. दरअसल इरफान को अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार आर लगाने पर जो साउंड आता है वो पसंद है.
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 5/7
यही वजह है कि इरफान ने खुद ही अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है. इरफान उन स्टार्स में से हैं जिनके लिए अपने काम और कमिटमेंट दोनों मैटर करते हैं.
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 6/7
इरफान खान के मामले में ये किस्सा बड़ा चर्चित है कि उन्होंने एक बार क्रिस्टोफर नोलन का दिया रोल रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वह लंच बॉक्स और डी-डे में काम कर रहे थे.
कभी राजेश खन्ना के घर एसी रिपेयर करने गए थे इरफान खान
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement