scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया

अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 1/8
न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तबीयत अब कैसी है? इस सवाल का जवाब सोनाली के बेटे की शेयर की गई लेटेस्ट फोटो को देखकर मिल जाएगा.
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 2/8
सोनाली के बेटे रणवीर बहल की न्यूयॉर्क में क्ल‍िक की गई एक तस्वीर उनकी ननद श्रष्टि आर्या ने पोस्ट की है. इसमें रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके चहरे की मुस्कान इस बात की ओर इशारा कर रही है कि फिलहाल उनकी मां सोनाली रिकवर कर रही हैं.
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 3/8
यही नहीं सोनाली के हेल्थ अपडेट को लेकर श्रष्टि आर्या ने spotboye.com वेबसाइट को भी जानकारी दी है. वेबसाइट ने जब उनसे इस बारे में जानने के लिए मैसेज किया तो जवाब में श्रष्टि ने कहा कि सोनाली पहले से बेहतर हैं. वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
Advertisement
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 4/8
इससे पहले भी सोनाली ने बेटे रणवीर संग एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में सोनाली ने बताया था कि वह बेटे संग न्यूयॉर्क में वक्त बिता रही हैं.
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 5/8
बता दें श्रष्टि बहल देश से बाहर रह रही हैं. सोनाली को लेकर उनके इस अपडेट से एक्ट्रेस के फैन्स को यकीनन राहत मिलेगी. सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए पहली बार अपनी बीमारी का खुलासा किया था.
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 6/8
सोनाली बेंद्रे ने पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 7/8
सोनाली ने इस मुश्किल दौर में अपने दोस्तों और परिवार के सपोर्ट के लिए शुक्र‍िया अदा भी किया था.
अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया
  • 8/8
कुछ दिन पहले ही सोनाली ने न्यूयॉर्क में अपने नए हेयरकट का वीडियो और तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. उन्होंने अपने लुक में बदलाव को इलाज का ही एक हिस्सा ही बताया था. इस लुक में वह आत्मविश्वास से भरी नजर आईं.
Advertisement
Advertisement