बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है. वो अपना इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं. उनके साथ उनका 13 साल का बेटा रणवीर बहल और पति गोल्डी बहल भी हैं. 43 साल की सोनाली अपने परिवार के बेहद करीब हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके परिवार के सदस्यों से भरा हुआ है. (अपने बेटे रणवीर के साथ सोनाली)
गोल्डी बहल फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्हें सोनाली से पहली ही नजर में प्यार हो गया था. गोल्डी ने सोनाली को 1994 में 'नाराज' फिल्म के सेट पर देखा था और उनके दीवाने हो गए थे. दोनों ने 2002 में शादी की थी.
सोनाली ने 2005 में अपने बेटे रणवीर को जन्म दिया था.
गोल्डी की बहन सृष्टि आर्या, सोनाली की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं.
सोनाली मराठी हैं, जबकि गोल्डी पंजाबी. (अपनी मम्मी के साथ सोनाली)
सोनाली लेखिका भी हैं. उन्होंने 'द मॉर्डन गुरुकुल' नाम की किताब भी लिखी है.
गोल्डी और सोनाली ने चार साल की डेटिंग के बाद शादी की थी.
गोल्डी को पहली नजर में ही सोनाली से प्यार हो गया था, लेकिन सोनाली को गोल्डी से प्यार करने में थोड़ा समय लगा था.
अभिषेक बच्चन, सोनाली और गोल्डी दोनों के ही बहुत अच्छे दोस्त हैं.
हाल ही में सोनाली ने अपने कैंसर की बात सोशल मीडिया पर शेयर की.