scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर लेडी लव शिबानी दांडेकर संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों से रहते हैं. सोशल मीडिया पर फरहान और शिबानी की रोमांटिक तस्वीरें छाई रहती हैं. हर तस्वीर में फरहान और शिबानी के बीच का प्यार और बॉन्डिंग साफ जाहिर होता है.

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 2/7
फरहान और शिबानी को इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में शुमार किया जाता है. अब ऐसी खबरें हैं ये खूबसूरत कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को नाम दे सकता है.

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 3/7
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान और शिबानी साल 2020 के आखिर तक तूफान फिल्म के रिलीज के बाद शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो ऐसा भी हो सकता है कि फरहान और शिबानी साल के बीच में शादी करके फैन्स को सरप्राइज भी दे सकते हैं.

Advertisement
फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 4/7
हालांकि, कपल की शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू होने की खबरें हैं.

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 5/7
फरहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आए थे. इस फिल्म में फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं.

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 6/7
फरहान अब जल्द ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में दिखेंगे. इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर का रोल निभाएंगे. फरहान की ये फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी.

फरहान के घर बजेंगी शहनाइयां, शिबानी संग जल्द करेंगे शादी?
  • 7/7
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement