नए साल पर सबसे ज्यादा अगर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एंजॉय किया है तो वो सारा अली खान ही हैं, सारा ने न्यू ईयर वेकेशन की कई सारी फोटोज शेयर कीं. इसके अलावा हाल ही में सारा नॉस्टैलजिया मोड में नजर आईं. उन्होंने अपने बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है.
तस्वीर काफी पुरानी है. इसमे वे एक वीडियोग्राफी कैमरा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. सारा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है और उनकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है.
सारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ''लव्ड द सन्स, फॉर मैनी सन्स''. सारा की ये तस्वीर फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
बता दें कि सारा ने 2020 की जोरदार शुरुआत की. सारा ने फैमिली संग मालदीव में न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय किया. इस दौरान भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह संग उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं.
एक्ट्रेस को अपनी बचपन की फोटोज शेयर करना अच्छा लगता है. वे रह रह कर बचपन के दिनों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कभी पिता सैफ अली खान के साथ कभी मां अमृता सिंह के साथ तो कभी छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ.
सारा को बच्चों से बेहद प्यार भी है. सारा तैमूर के साथ भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनके साथ की फोटोज भी शेयर करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट इम्तियाज अली खान की फिल्म आज कल में नजर आएंगी.