scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे

मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 1/10
इंडस्ट्री में कैमरा की चकाचौंध के पीछे आखिर क्या-क्या होता है ये बात भी उसमें काम करने वाले लोग ही जानते और समझते हैं. अगर बात एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की हो तो ये बात हमेशा बोली गई है कि ये देखने में भले ही कैसी भी हो लेकिन इसके अपने डार्क सीक्रेट्स हैं. ऐसे में बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को किसी ना किसी कारण से अलविदा कह दिया और फिर कोई दूसरा करियर चुना. आइए आपको इनके बारे में बताए.


ब्री ओल्सन

ब्री ने साल 2006 से लेकर 2011 तक लगभग 281 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कह्लार हॉलीवुड फिल्मों में मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने सेंटीपीड 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. एडल्ट फिल्मों से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री की आलोचना की थी और एक एडल्ट स्टार्स के साथ जुड़ने वाले लांछन पर भी बातें कही थीं.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 2/10
एशिया करेरा

सभी एडल्ट स्टार्स अपने करियर में कुछ और करने के लिए इंडस्ट्री को नहीं छोड़ते. कुछ को एक साधारण जिंदगी चाहिए होती है. फेमस स्टार एशिया करेरा ने साल 2003 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वे हाउसवाइफ बन गईं. साथ ही अपने बच्चों को पालने में समय लगाने लगीं.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 3/10
जिजेल लीओन

जिजेल लीओन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने एक साधारण नौकरी करने के लिए और साधारण जीवन जीने के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. अब वे रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं.
Advertisement
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 4/10
ह्यूस्टन

साल 2012 में फेमस एडल्ट स्टार ह्यूस्टन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें एक मैगजीन ने सर्जरी से बना हुआ कार्टून बॉम्बशेल बुलाया गया था. बाद में ह्यूस्टन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बड़े खुलासे किए थे.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 5/10
लीसा एन

पॉपुलर स्टार लीसा एन ने लगभग 500 एडल्ट फिल्मों में काम किया था. साल 2014 में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहा और स्पोर्ट्स रेडियो पर्सनालिटी बनीं. इसके बाद उन्होंने एक बूट कैंप की स्थापना की, जो महिलाओं और पुरुषों की इंडस्ट्री में जाने में मदद करता है.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 6/10
मिया खलीफा

मिया ने साल 2015 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था. उन्होंने अहज 3 महीनों के लिए ही इंडस्ट्री में काम किया, इसके बाद किनारा कर लिया. इसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स कमेंटेटर, वेब कैम मॉडल, सोशल मीडिया पर्सनालिटी सहित कई तरह के काम किए हैं. इस समय वे एडल्ट वेबसाइट्स से अपने वीडियो हटवाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 7/10
रेलीन

रेलीन ने साल 2001 में  एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और अपनी रियल एस्टेट कंपनी को खोला था. हालांकि आर्थिक दिक्कतों का सामने करने की वजह से वे एडल्ट फिल्मों में वापस आई थीं. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 8/10
साशा ग्रे

साशा ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ टीवी इंडस्ट्री में जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना फीचर फिल्म डेब्यू फिल्म द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस से किया. साथ ही उन्होंने कैनेडियन ब्लैक कॉमेडी हॉरर फिल्म स्मैश कट में भी काम किया है.
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 9/10
स्किन डायमंड

स्किन ने 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्हें गाने लिखने और एक्टिंग का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से आगे बढ़ गईं. इसके बाद उन्होंने अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने फायर नाम के गाने को गाया था. ये उनका पहला गाना था. इस गाने को स्किन ने अपने असली नाम रेलिन जॉय के नाम से रिलीज किया था.

Advertisement
मिया खलीफा से पहले इन 10 पोर्न स्टार्स ने छोड़ी इंडस्ट्री, किए बड़े खुलासे
  • 10/10
सनी लियोनी

सनी लियोनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. उन्होंने ना सिर्फ एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम किया बल्कि अपनी खुद की फिल्में भी प्रोड्यूस कीं. हालांकि बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड में करियर बनाना सही समझा. सनी पहले रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया.
Advertisement
Advertisement