scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 1/9
ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध के पीछे छिपी कई ऐसी पेचीदा चीजें होती हैं, जिससे सेलेब्स को गुजरना पड़ता है. ये तनाव प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों में से कोई भी हो सकता है. सुशांत के सुसाइड ने सभी को सदमे में डाला, वहीं अब लोग अपने तनाव के बारे में खुलकर बोलने लगे हैं. कई सेलेब्स ने ये भी बताया कि जिदंगी के एक मोड़ पर उन्हें भी सुसाइड के ख्याल आते थे.


जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो अपनी जिंदगी में सुसाइड के ख्यालों से जूझे.
फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 2/9
सौम्या सेठ
टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि एक समय उनके मन में भी सुसाइड के ख्याल आते थे. वे खुदकुशी करना चाहती थीं लेकिन क्योंकि वे प्रेग्नेंट थीं, तो अपने अंदर पल रही नन्ही जान की खातिर खुद को नुकसान नहीं पहुंचा सकीं.  सौम्या ने बताया था कि वे खुद को मारने के तरीके ढूंढा करती थीं.
फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 3/9
जायरा वसीम
जायरा वसीम अब फिल्मी दुनिया को छोड़ चुकी हैं. जायरा ने 2018 में एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे 12 साल की उम्र से डिप्रेशन से पीड़ित हैं. जायरा ने खुलासा किया था कि उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे.


जायरा ने पोस्ट में लिखा था- रोजाना पांच एंटिडिप्रेसेंट लेना, एंग्जाइटी के दौरे पड़ना, आधी रात को अस्पताल की तरफ भागना, खाली, अकेला और निराश महसूस करना इसके अलावा सूखा गला, रात-रात भर नींद ना आना, शरीर में दर्द, नर्वस ब्रेकडाउन और आत्महत्या तक करने के ख्याल इस फेज का हिस्सा रहे हैं.
Advertisement
फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 4/9
मनोज बाजपेयी
एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में बार बार मिल रहे रिजेक्शन की वजह से वे काफी तनाव में थे. उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा- NSD में तीन बार रिजेक्ट हुआ. मैं आत्महत्या करने के काफी पहुंच गया था यही कारण है कि मेरे दोस्त मेरे पास सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे. जब तक मैं सैटल नहीं हो गया, वे लोग मुझे मोटिवेट करते रहे.

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 5/9
शमा सिकंदर
एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बताया था कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की थी. शमा ने बताया था कि बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते उन्होंने खुद को जान से मारने की कोशिश की थी. जिंदगी के उस फेज में वे काफी ज्यादा निराश थी. फिर कुछ सालों बाद वे बाइपोलर डिसऑर्डर से निजात पा सकीं.
फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 6/9
रानी चटर्जी     
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उनके मन में भी अपनी जिंदगी को खत्म करने के विचार आते हैं. रानी ने बताया कि वे काफी वक्त से एक शख्स की हैरेसमेंट का शिकार हो रही हैं. रानी के मुताबिक वो शख्स उनके बारे में घटिया बातें सोशल मीडिया पर लिख उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना चाहता है. रानी का कहना है कि अब उनमें बर्दाश्त करने की हिम्मत नहीं है, क्या ऐसे में वे सुसाइड कर लें?

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 7/9

कुशन नंदी

फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के डायरेक्टर कुशन नंदी ने IANS को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कई बार खुद को मारने की सोची थी. लेकिन ऐसा करने की वे हिम्मत नहीं जुटा पाए थे.

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 8/9
एक्टर दिलीप
मलयालम एक्टर दिलीप ने भी अपनी जान देने की सोची थी. ये सब तब शुरू हुआ जब एक्टर पर एक महिला ने 2017 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन आरोपों से दिलीप विवादों में आ गए थे. उनकी पब्लिक इमेज, स्टारडम को नुकसान पहुंचा था. एक इंटरव्यू में दिलीप ने बताया था कि इन खबरों को सुनने के बाद वे इतने निराश थे कि उन्होंने सुसाइड की ठान ली थी. लेकिन अपनी बेटी की खातिर वे ऐसा नहीं कर पाए.

फिल्मी सितारों का चौंका देने वाला खुलासा, जब आने लगा सुसाइड का ख्याल
  • 9/9
पेरिस जैक्सन
पॉप किंग माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन कई बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी हैं. जिंदगी में काफी तनाव के चलते पेरिस ने कई बार अपनी जान देने की कोशिश की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement