scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष

नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 1/6
बॉलीवुड में इस समय नेपोटिज्म को लेकर काफी विवाद है. सुशांत की मौत के बाद से स्टार किड्स तो सभी के निशाने पर हैं. इस समय हर स्टार किड को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि इन स्टार किड्स के परिवार ने अपने समय में बॉलीवुड में कड़ा संघर्ष किया है.

नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 2/6
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज पूरी दुनिया जानती हैं. उनकी अपनी एक्टिंग के बलबूते एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो कम ही लोग कर पाते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन का करियर जितना बड़ा है, उनका संघर्ष भी उतना ही ज्यादा रहा है. अमिताभ बच्चन ने खुद कई मौकों पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. अमिताभ बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले कलकत्ता में नौकरी किया करते थे.

उस नौकरी के जरिए अमिताभ की मात्र 500 रुपये की कमाई हो पाती थी. वहीं जब अमिताभ ने बाद फिल्मों में कदम रखने की सोची, उस समय भी उनकी हाइट और आवाज को लेकर काफी आलोचना हुई थी. लेकिन आज उसी के दम पर अमिताभ महानयाक बन गए हैं.
नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 3/6
जैकी श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ के पिता और बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं. लेकिन उनका बचपन और बॉलीवुड में बिताए कुछ शुरुआती साल काफी गरीबी में बीते हैं. जैकी बचपन में एक चौल में रहा करते थे.पैसों की ऐसी तंगी थी कि जैकी अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए थे.

पैसे कमाने के लिए जैकी ने एक्टिंग से पहले शेफ से लेकर फ्लाइट अंटेंडेंट तक का सफर तय किया था. इतना संघर्ष करने के बाद जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर भी बने और उनके बेटे टाइगर ने भी बॉलीवुड में अलग जगह बनाई.
Advertisement
नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 4/6
जितेंद्र

बॉलीवुड के जपिंग जैक कह जाने वाले जितेंद्र ने भी अपने जमाने में ऐसा संघर्ष किया है कि जो सुने वो हैरान रह जाए. जितेंद्र को हीरो बनने का जुनून तो हमेशा से था, लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष और मेहनत करनी पड़ी. हालत ऐसी थी कि जितेंद्र को अपनी पहली फिल्म में कोई लीड रोल तो क्या ही मिला, उल्टा उन्हें एक एक्ट्रेस का बॉडी डबल बनाया गया.

ये फिल्म थी नवरंग. इस फिल्म के बाद जितेंद्र को पांच साल तक कोई फिल्म ही नहीं मिली और वे धक्के खाते रहे.बाद में फिल्म फर्ज से जितेंद्र की किस्मत चमकी और उनका करियर सरपट दौड़ने लगा. अब इस समय जितेंद्र की बेटी एकता कपूर एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं, तो वहीं तुषार भी फिल्मों में काम कर रहे हैं.
नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 5/6
मिथुन चक्रवर्ती

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को उनकी एक्टिंग के अलावा अनोखे डांसिंग स्टाइल की वजह से जाना जाता है. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती को अपनी जिंदगी में काफी गरीबी का सामना करना पड़ा है. मिथुन ने खुद कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वे मुंबई आए थे उनके पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं था.

उनकी माने तो वे कई बार पानी की टंकी के पीछे छिप जाया करते थे और मौका लगते ही वहीं सो जाते थे. मिथुन के मुताबिक उन्हें उनके रंग की वजह से भी कई बार रिजेक्ट किया गया. लेकिन तब उन्होंने अपने डांस पर मेहनत की और उसी के दम पर बॉलीवुड में अलग जगह बनाई. अब आज मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं.
नेपोटिज्म के आरोप में घिरे स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष
  • 6/6
अनिल कपूर

एक्टर अनिल कपूर कहने को तो बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं और इस इंडस्ट्री में उनके परिवार का वर्चस्व भी खासा ज्यादा है, लेकिन फिर भी अनिल कपूर ने अपने जमाने में काफी संघर्ष किया है. एक समय ऐसा भी था जब अनिल कपूर परिवार संग राज कपूर के गैराज में रहे थे. काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना घर लिया था.

वहीं खुद अनिल ने बताया था कि साल 1977 से लेकर 1983 तक उन्होंने काफी संघर्ष किया था. वो फिल्मों की तलाश में भटकते रहे थे. उसके बाद  'वो सात दिन' कर अनिल की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.
Advertisement
Advertisement