जितेंद्र
बॉलीवुड के जपिंग जैक कह जाने वाले जितेंद्र ने भी अपने जमाने में ऐसा संघर्ष किया है कि जो सुने वो हैरान रह जाए. जितेंद्र को हीरो बनने का जुनून तो हमेशा से था, लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष और मेहनत करनी पड़ी. हालत ऐसी थी कि जितेंद्र को अपनी पहली फिल्म में कोई लीड रोल तो क्या ही मिला, उल्टा उन्हें एक एक्ट्रेस का बॉडी डबल बनाया गया.
ये फिल्म थी नवरंग. इस फिल्म के बाद जितेंद्र को पांच साल तक कोई फिल्म ही नहीं मिली और वे धक्के खाते रहे.बाद में फिल्म फर्ज से जितेंद्र की किस्मत चमकी और उनका करियर सरपट दौड़ने लगा. अब इस समय जितेंद्र की बेटी एकता कपूर एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं, तो वहीं तुषार भी फिल्मों में काम कर रहे हैं.