scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद

कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 1/8
कोराना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ टीवी वर्ल्ड का काम भी ठप पड़ गया है. 19 मार्च से 31 मार्च तक किसी भी तरह की शूटिंग पर रोक है. ऐसे में बैकअप एपिसोड की कमी के चलते दर्शकों को कुछ शोज के रिपीट टेलीकास्ट भी देखने पड़ सकते हैं. कोरोना के इस गंभीर संकट की चपेट में कौन कौन से बड़े शोज आए हैं, चलिए जानते हैं.
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 2/8
तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी कोरोना से बेखौफ होकर शूटिंग करना चाहते थे. लेकिन बीएमसी ने मेकर्स की इस ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. 17 मार्च को बीएमसी ने तारक मेहता का शूट रोक दिया.
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 3/8
बीएमसी ने कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर भी रोक लगा दी. बीएमसी ने फिल्म सिटी में पूरी तरह शूट की मनाही कर दी है. बुधवार को कपिल के शो की शूटिंग होनी थी. लेकिन रोक लगने के बाद कास्ट और क्रू को वापस लौटना पड़ा.
Advertisement
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 4/8
स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे के शूट पर भी रोक लगा दी गई है. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कंटेस्टेंट्स के साथ शो से बाहर आ गए हैं. शो के दोबारा से वापसी करने पर भी सस्पेंस बरकरार है.
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 5/8
दर्शकों का फेवरेट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग भी रोक दी गई है. प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना है कि उनके लिए क्रू-कास्ट की सलाती की ज्यादा प्राथिकता है.
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 6/8
एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स में सारा कामकाज बंद कर दिया गया है. कोरोना के खौफ के बाद एकता कपूर ने ये फैसला लिया. इस बैनर में कई बड़े शोज प्रोड्यूस होते हैं. उनकी शूटिंग भी रुक गई है.
कोरोना की वजह से बंद हुई इन टीवी शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 7/8
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के शो कहां हम कहां तुम पर भी कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है. शो के प्रोड्यूसर ने इसकी शूटिंग पर रोक लगाई है.
कोरोना की वजह से रुकी हुई इन शोज की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस हुए बंद
  • 8/8
कोरोना की वजह से एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के शो अनुपमा' का प्रीमियर टाल दिया गया. ये राजन शाही के प्रोड्क्शन में बनाया गया है. शो के कम एपिसोड शूट किए गए थे. अगर शो ऑनएयर होता तो कम एपिसोड्स की वजह से बीच में फंस जाता. इसलिए इसका प्रीमियर पोस्टपोन किया गया है.
Advertisement
Advertisement