scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें

लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 1/7
अमेरिकन सिंगर लेडी गागा की फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल है. उनके स्टाइल और उनके गानों को चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं. गागा किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वह अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेडी गागा ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है जिसमें वह किसी आधी इंसान और आधी रोबोट की तरह नजर आ रही हैं.
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 2/7
ट्विस्ट ये है कि गागा का ये फोटोशूट एक नेकेड फोटोशूट था. गागा के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं.
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 3/7
गागा ने इन तस्वीरों को शेयर करते वक्त कैप्शन में मैगजीन के नाम के सिवा कुछ खास लिखा नहीं है लेकिन लेडी गागा की तस्वीरें ही इन पोस्ट को वायरल कराने के लिए काफी हैं.
Advertisement
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 4/7
एक-एक तस्वीर को लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर मिले हैं. बता दें कि गागा के रोबॉटिक अवतार में कई सारे फोटोशूट हैं. ये सभी तस्वीरें काफी आकर्षक हैं.
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 5/7
लेडी गागा की ये सभी तस्वीरें काफी ड्रमैटिक हैं. किसी में वह घोड़े पर सवार होकर रोबोटिक घोड़े से लड़ाई कर रही हैं तो किसी में सूरज के सामने दमदार पोज में खड़ी हैं.
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 6/7
मैगजीन की कवर स्टोरी की शुरुआत में ही लेडी गागा ने अपने इस न्यूड फोटोशूट का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि हम आर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ये किसी भी तरह से पॉर्नोग्राफी नहीं है. इस शूट के अलावा गागा ने अपनी अपकमिंग एल्बम के बारे में बात की.
लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें
  • 7/7
(Image Credit: Lady Gaga Instagram)
Advertisement
Advertisement