scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार

जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार
  • 1/5
हेमा मालिनी द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह 'सिनर्जी' में बोनी कपूर से जब उनकी बेटी जाह्न्वी के डेब्यू के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'एक पिता के रूप में मैं उसे आशीर्वाद देता हूं. वह बहुत ही मेहनती है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी मां की तरह उन्हें भी लोगों से प्यार मिलेगा.'

जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार
  • 2/5
बोनी कपूर ने आगे कहा, 'मुझे आशा है कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और जब समय आएगा, तब सभी लोग उसे जानने लगेंगे.'
जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार
  • 3/5
अपनी आखिरी फिल्म 'मॉम' की सफलता पर बात करते हुए बोनी ने कहा कि वह एक सफल फिल्म से ज्यादा एक संतोषजनक फिल्म थी.
Advertisement
जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार
  • 4/5
बोनी ने कहा, 'एक फिल्मकार जब एक अच्छी फिल्म बनाने का प्रयास करता है और अगर उसे सफलता मिलती है, तो जाहिर सी बात है वह अच्छा महसूस करता है. 'मॉम' के जरिए हमने एक नए डायरेक्टर और कुछ लेखकों को भी लॉन्च किया.'
जान्हवी की लॉन्चिंग पर बोले बोनी- श्रीदेवी जैसा बेटी को भी मिलेगा प्यार
  • 5/5
बोनी ने कहा, 'मुझे अपनी पत्नी (श्री देवी) के साथ काम करने का मौका मिला और उनके काम को लोगों द्वारा खूब सराहा गया. उन्होंने इस फिल्म में शानदार काम किया इसलिए हमने इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाया. इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. मैं समझता हूं 'मॉम' केवल एक सफल ही नहीं बल्कि एक संतोषजनक फिल्म भी है.'
Pictures:Instagram/sridevi.kapoor
Advertisement
Advertisement