scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो

इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 1/10
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी लंबाई से अभिनेत्रियों को आकर्षित करने की बातें अब पुरानी हो गई हैं. आज बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्रियां भी फिल्म के हीरो से भी ज्यादा लंबी हैं. लिहाजा अब बड़े बड़े स्टार भी इम अभिनेत्रियों से 'नजरें उठाकर' ही बात करते हैं.

दीपिका और शाहरुख
बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण की लंबाई ऐसी है कि सामने वाले ज्यादातर हीरो छोटे पड़ जाते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दीपिका से कई इंच छोटे हैं. इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' है. दीपिका की लंबाई 5 फुट 9 इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 2/10
जैकलीन फर्नांडिज की बात करें तो उनके सामने सलमान खान भी उन्नीस ही नजर आते हैं. किक के प्रोमोशन के दौरान दोनों कई बार एक साथ नजर आए और हर बार यह महसूस होता रहा कि जैकलीन सलमान से ज्यादा लंबी हैं. जैकलीन की हाइट 5 फुट 6 इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 3/10
आमिर खान का कद बॉलीवुड में काफी ऊंचा है लेकिन लंबाई के मामले में वो छोटे ही हैं. आमिर के साथ कटरीना कैफ ने हाल ही में 'धूम-3' फिल्म में काम किया था. दोनों की लंबाई का फर्क बहुत आसानी से नजर आता है. कटरीना की हाइट 8 फुट साढ़े पांच इच है.
Advertisement
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 4/10
बॉलीवुड की हॉट जोड़ी है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह. रणवीर की लंबाई भी अच्छी है लेकिन दीपिका के सामने वह छोटे ही दिखते हैं. दीपिका की गिनती बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में की जाती है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 5/10
सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'बुलेट राजा' बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं कर सकी. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खारिज कर दिया. सोनाक्षी सैफ से काफी लंबी हैं. सोनाक्षी सिन्हा की हाइट 5 फुट 7 इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 6/10
शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में दर्शकों ने दोनों को काफी पसंद किया था. बॉलीवुड के किंग खान अनुष्का से भी लंबाई में मात खा गए. ये दोनों 'जब तक है जान' में भी साथ काम कर चुके हैं. अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 7/10
'मैं तेरा हीरो' फिल्म की जोड़ी नरगिस फाकरी और वरुण धवन की हाइट में भी काफी फर्क है. नरगिस के सामने वरुण छोटे ही दिखाई देते हैं. नरगिस  की हाइट 5 फुट साढ़े पांच इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 8/10
गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में हुमा कुरैशी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी छोटे लगे, लेकिन फिल्म की कहानी और डायरेक्शन में दम था, को लोगों ने इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया. हुमा की लंबाई 5 फुट साढ़े 6 इंच है.
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 9/10
'बेवकूफियां' फिल्म में आयुष्मान खुराना सोनम कपूर के साथ नजर आए थे. सोनम की लंबाई आयुष्मान से ज्यादा है. सोनम की हाइट 5 फुट 8 इंच है.
Advertisement
इन अभिनेत्रियों के आगे 'बौने' साबित हुए फिल्मी हीरो
  • 10/10
फिल्म कॉकटेल में सैफ अली खान अपनी दोनों हीरोइनों से छोटे थे. फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण और डाइना पेन्टी दोनों की लंबाई सैफ से ज्यादा थी. डाइना पेन्टी की हाइट 5 फुट 10 इंच है.
Advertisement
Advertisement