वैसे तो मौका था वेरो मोडा के लिए तैयार किए गए करन जौहर के कलेक्शन लॉन्च का, लेकिन इवेंट पर पहुंची बालाओं ने
अपने लुक और कातिलाना अदाओं से करण जौहर को मिलने वाला अटेंशन हाइजैक कर लिया.
शो स्टॉपर कंगना रनोट के साथ फैशन डिजाइनर करण जौहर. कंगना रनोट ने ग्रे रंग की टी-शर्ट के साथ काले और सिल्वर रंग की शॉर्ट स्कर्ट और इसी रंग की जैकेट पहनी थी. ग्रे रंग की हाई हील्स और नारंगी लिपस्टिक से अपना लुक कम्प्लीट किया.
करन जौहर की वेरो मोडा कलेक्शन की ड्रेस पहने कंगना का शो-स्टॉपर अंदाज, उनकी मूवी 'फैशन' के रोल की याद दिला देता है.
लेस से सजी इस शॉट ड्रेस में 'जन्नत' फेम सोनल चौहान कहर बरपाती नजर आईं. साथ में उन्होंने ड्रेस से मैचिंग न्यूड रंग की स्टेलिटोज पहन रखी थी.
इस इवेंट में रैंप पर तो फैशन कलेक्शन की चकाचौंध देखने को मिली ही, साथ ही साथ इस इवेंट पर आईं बॉलीवुड हसीनाएं भी अपनी ड्रेस से सबकी नजरें अपनी ओर खींचती नजर आईं. नेहा धूपिया रिप्पड जीन्स पर ट्रेडिशनल लुक की ब्राइट रेड जैकेट में नजर आईं. इसके अलावा हुमा कुरैशी भी ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं.
सफेद टॉप और पैंट के साथ काले रंग की ब्लेजर में हुमा कुरैशी सेमी फॉर्मल लुक में इवेंट में पहुंची. काले रंग की नेकपीस
और रंगबिरंगे क्लच के साथ उन्होंने खुद के एक्सेसराइज किया.
ब्लैक एंड वाइट में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लिसा हेडन. काले रंग की रैप-अराउंड स्कर्ट के साथ उन्होंने गहरे गले का सफेद टॉप
पहना था. साथ में काले रंग की जूती पहनी.
'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट रह चुकीं क्यूट एली अब्राहम भी व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहने फेरी लुक में इस फैशन शो में चार चांद लगाने पहुंची.
ब्लू जींस और स्लीवलेस शर्ट में पूर्व मिस इंडिया और वीजे सारा जेन कैजुअल और स्टाइलिश लग रही थीं.
वीजे और एक्ट्रेस सोफी चौधरी के साथ पोज देतीं शमिता शेट्टी.
करन जौहर की पार्टी और शो कभी भी मिस न करने वाली उनकी खास दोस्त गौरी खान ने भी शिरकत की. इस बार शाहरुख उनके साथ नहीं आ पाए, क्योंकि शाहरुख 'स्लैम! द टूर' के चलते यूएस में हैं.
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी करन जौहर के कलेक्शन लॉन्च पर पहुंचे.
'करन जौहर वेरो मोडा कलेक्शन' के फैशन शो पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया, पल्लवी शारदा, मॉडल सिस्टर्स अदिति और आरजू गोवित्रिकर भी नजर आईं.
बॉलीवुड सितारों से सजे इस फैशन शो में एक्टर वरुण धवन, लीसा हैडन, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, अरुणोदय सिंह भी पहुंचे.
बचना ए हसीनों! लो मैं आ गया... इवेंट पर कतार में स्टाइल से खड़े स्टार्स.
क्रिकेटर युवराज सिंह भी करन जौहर के इवेंट में पहुंचे. नेवी ब्लू रंग की वेस्ट कोर्ट और बेज कलर की पैंट में युवराज काफी
हैंडसम लग रहे थे.
निर्देशक पति कबीर खान के साथ टीवी एंकर मिनी माथुर.
फिल्म 'फैशन' फेम अरजन बाजवा भी वेरो मोडा के कलेक्शन लॉन्च में नजर आए.
करन जौहर के फैशन शो के दौरान पोज देते फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' फेम शाकिब सलीम
डैनी के बेटे रिनजिंग डेंगजोंगप्पा भी करन जौहर के शो पर नजर आए. इन दिनों वह फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं.
उनके पिता ने भले ही विलेन के किरदार निभाए हैं, लेकिन वह लीड रोल में नजर आना चाहते हैं.