बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम और अन्य सितारों के साथ अमेरिकी शहरों में इन दिनों स्लैम टूर के जरिए तहलका मचा रहे हैं.
शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा खान, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह और सिंगर कणिका कपूर और योयो हनी सिंह ने जमकर धमाल मचाया.
खूबसूरत दीपिका पादुकोण शाहरुख के साथ गाने पर परफॉर्म करती हुईं. शाहरुख ने काली-काली आंखे, छम्मक छल्लो जैसे गानों से अॉडिएंस का मनोरंजन किया.
शाहरुख की अगली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर जल्द ही रिलीज होने वाली है. शाहरुख जिस वक्त डांस कर रहे थे, तब वहां मौजूद अॉडिएंस का जोश देखने लायक था.
दीपिका ने तितली और आहू आहू पर जलवे बिखेरे तो शाहरुख ने छम्मक छल्लो, काली काली आंखे, सूरज हुआ मद्धम और डॉन के गानों पर दर्शकों का दिल जीता.
जूनियर बच्चन अभिषेक भी इस टूर में शिरकत कर रहे हैं. अभिषेक ने मां का लाडला जैसे गानों पर लोगों का मनोरंजन किया. अभिषेक ने टूर में अॉडिएंस के साथ काफी बड़ी सेल्फी वीडियो भी बनाई. जो बाद में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड की.
चार बोतल बोतल वोडका, काम मेरा रोज का. हनी सिंह ने ऐसे ही कई मस्ती भरे गाने गाकर स्लैम टूर में रंग जमाए. टूर की अॉडिएंस में हनी सिंह के लिए भी काफी दीवानगी देखी गई.
बॉलीवुड के ये फिल्मी सितारे 5 अक्टूबर को लंदन के ओ2 एरेना में भी अपने दिलकश जलवे दिखाएंगे.
स्लैम टूर शुक्रवार को ह्यूस्टन से शुरू हुआ और फिर न्यू जर्सी में भी एक धांसू परफॉर्मेंस हुई. 21 सितंबर को वाशिंगटन डीसी, 26 शिकागो, 26 को कनाडा के वैंकूवर और 28 सितंबर को सैन होजे में शो होंगे. सोनू सूद इस तस्वीर में मुन्नी बदनाम गाने में परफॉर्म करते हुए.
सलमान खान की भाभी और खूबसूरत मलाइका अरोड़ा खान ने अपनी दिलकश अदाओं से सभी का मन मोह लिया.
फराह खान और बोमन ईरानी ने भी बढ़िया ट्यूनिंग दिखाई.
शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी स्लैम में अपने जलवे बिखेर रहे हैं. सिंगर कणिका कपूर ने अपनी मीठी आवाज से लोगों का मन मोह लिया.