सर्बियाई सुंदरी नताशा स्टैनकोविक रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' से बाहर हो गईं.
नताशा अच्छी तरह हिंदी नहीं बोल पाती थीं. जिसके चलते वे बाकी कंटस्टेंट से काफी अलग चुपचाप ही रहती थीं. स्क्रीन पर ज्यादा नजर न आना उनके खिलाफ गया और लोगों ने उन्हें वोट न देकर शो के बाहर कर दिया.
नताषा बिग बॉस के घर में काफी चुपचाप ही दिखीं. साथी कंटस्टेंट से भी वह बहुत कम बातें करती थीं. इसके चलते शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने भी नताशा को टोका भी कि वह स्क्रीन पर बिल्कुल नजर नहीं आ रही हैं.
बिग बॉस में अब यह एक रिवाज ही हो चला है कि एक विदेशी कंटस्टेंट को शामिल किया जाता है. इस बार यह जगह सर्बिया की नताशा स्टैनकोविक को मिली थी. इस खूबसूरत बाला की कुछ दिलकश तस्वीरों पर एक नजर...
नताशा ने 17 सालों तक बैले डांस की ट्रेनिंग ली है. इसकी एक बानगी दिखी 'बिग बॉस 8' के प्रीमियर में उनकी परफॉर्मेंस भी दिखी.
अगर आपको प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' याद हो, तो उसके आइटम नंबर 'आइयो जी हमरी अटरिया में' नताशा ही नजर आई थीं.
'बिग बॉस 8' के प्रीमियर पर नताशा ने सनी लियोन की 'बेबी डॉल' और कटरीना कैफ के 'कमली' सॉन्ग पर परफॉर्म किया. दिलचस्प
यह कि सनी और कटरीना को बॉलीवुड में सलमान खान ने ब्रेक दिया और दोनों नताशा की तरह विदेशी मूल की हैं.
'बिग बॉस 8' के घर में हिन्दी बोलना अनिवार्य है. नताशा को इस मोर्चे पर काफी मुश्किल पेश आई.
नताशा के परिवार में सभी अर्थशास्त्री हैं. वह अपने परिवार की एकमात्र ऐसी सदस्य हैं जिसने ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाया
है.
'बिग बॉस 8' में आने से पहले नताशा ने सर्बिया में अपने घर पर 'बिग ब्रदर' और 'बिग बॉस' के पिछले एपिसोड देखे थे.
साल 2012 में नताशा सर्बिया से भारत आईं. उन्होंने कुछ टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम किया है. एक विज्ञापन में वह रणवीर सिंह के साथ भी नजर आई थीं.
प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने कहा कि उन्हें ऐसी फीलिंग आ रही है कि नताशा का हाल बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा
पिछले साल एली अवराम का था. यहां तक कि सलमान को यह भी लगता है नताशा बाकी प्रतिभागियों की तुलना में सबसे
ज्यादा और सबसे पहले आंसू बहाने वाली हैं.
नताशा कमाल की डांसर के साथ फोटोग्राफर भी हैं. उन्होंने फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.अपने एक सहयोगी लूसियन मुनतीयन के साथ मिलकर नताशा ने 'लुनाम डॉक्स' के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रोडक्शन हाउस शुरू किया.
नताशा ने बाल अधिकार और बाल मजदूरी पर अब तक 'रेड फ्रिज' और 'पूनम' नाम से दो डॉक्युमेंट्री फिल्में बनाई हैं.
नेपाल की 9 साल की बच्ची पूनम पर नताशा ने डॉक्यूमेंट्री बनाई जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली. इसके बाद नताशा ने 'पूनम फंड' की शुरुआत की, जिसकी राशि को बाल अधिकार पर बनने वाली फिल्में बनाने में मदद के तौर पर दिया जाता है.
'बिग बॉस' में आने से पहले ट्विटर पर नताशा के महज 360 फॉलोअर्स थे और उनके फेसबुक पेज अकाउंट को करीब 1,250 लाइक्स मिले थे. जैसे ही
सलमान खान ने उन्हें 'बिग बॉस 8' के विमान में भेजा, नताशा के टाइमलाइन पर कई बधाई संदेश आने शुरू हो गए. साथ ही
फेसबुक पर उनके चाहने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी है.
नताशा के साथ इन तस्वीरों में हैं अली गोनी. अली छोटे पर्दे के शो 'मोहब्बतें' में नजर आते हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के बाद नताशा को बॉलीवुड में कुछ अच्छा काम मिलता है या नहीं?