scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'

बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'
  • 1/5
सलमान खान का बर्थ डे 27 दिसंबर को आने वाला है. लेकिन सलमान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो इस साल अपना बर्थडे सेलि‍ब्रेट करने के लिए इंडिया में नहीं होंगे. सलमान खान के 53वें बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. इस मौके पर सलमान के लिए शो पर कुछ खास होने वाला है.
बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'
  • 2/5
आ रही खबरों के मुताबिक इस वीकेंड के वार में एक्ट्रेस मौनी राय की एंट्री होने वाली है. मौनी, सलमान की काफी अच्छी दोस्त हैं.
बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'
  • 3/5
शो के कंटस्टेंट के लिए भी ये बात काफी सरप्राइजिंग होने वाली है. घर में अभी कैप्टेंसी टास्क को लेकर भी काफी उठापटक चल रही है.
Advertisement
बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'
  • 4/5
मौनी रॉय बिग बॉस सीजन 11 के लॉन्च मौके पर उसके प्रोमो में भी सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस के घर में ये है सलमान खान के जन्मदिन की 'महा तैयारी'
  • 5/5
हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के बर्थ डे प्लान के बारे में पूछा गया. उनका जवाब था कि मैं इस बार कोई पार्टी प्लान नहीं कर रहा. बस परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान है. हालांकि वे परिवार के साथ कहां घूमने जाएंगे यह साफ नहीं हो सका है.
Advertisement
Advertisement