बिग बॉस के घर में विवादों के लिए मशहूर आकाश डडलानी ने प्लानिंग कर ली है कि वे घर से निकलने के बाद अपने विरोधियों के साथ क्या करेंगे. बिग बॉस के प्रिव्यू अर्शी खान ने बताया है कि विकास गुप्ता के खिलाफ घर से बाहर निकलने के बाद वे किस तरह का व्यवहार करने की इच्छा रखते हैं.
अर्शी खान एक वीडियो में विकास को बता रही हैं कि आकाश ने उनके खिलाफ क्या प्लानिंग की है. उन्होंने बताया कि आकाश डडलानी विकास का पुतला बनाएंगे, उसे गंधे पर बैठाएंगे और पूरे लोखंडवाला में घुमाएंगे. साथ ही विकास का फोटो लगाएंगे, उस पर कालिख मलकर औरतों की लाइन लगवाएंगे और उन्हें पांच सौ का नोट देकर कहेगा कि विकास के मुंह पर मारो.
अर्शी ने कहा है कि आकाश ने उन्हें इस सबका वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने पुतले वाले की दुकान भी पता कर ली है.
अर्शी ने बताया कि इस सबको इंस्पॉन्सर पुनीश कर रहा है. जब विकास ने कहा कि वे इसके लिए पैसे भिजवा देंगे तो हितेन ने कहा कि तेरे खिलाफ ही सब होने वाला है. विकास का कहना है कि उन्हें लगा कि आकाश कोई अच्छा काम करने वाला है.
कैमरे के सामने आकाश डडलानी कर रहे हैं कि विकास ने शिल्पा के मुंह पर पानी फेंका है. हिना को उन्होंने रूलाया है साथ ही वे अर्शी के साथ बदतमीजी की है.
अर्शी ने बताया कि आकाश शो से बाहर निकलते ही अपने प्लान को अंजाम देने में लगने वाले हैं.